करवा चौथ पर खेलें ‘लव लेटर एक्सचेंज जार’ गेम, जान लें इसे खेलने का तरीका
करवा चौथ का दिन सुहागिन महिलाएं बेहद एक्साइटमेंट के साथ सेलिब्रेट करती हैं. इस दिन वह अपने पति की लंबी उम्र और उनकी सुख-समृद्धि के लिए पूरे दिन बिना पानी पिए व्रत करती है. करवा चौथ न सिर्फ धर्म से जुड़ा हुआ है, बल्कि ये पति-पत्नी के प्यार भरे रिश्ते और उनके एक-दूसरे के प्रति समर्पण, विश्वास को दिखाता है. ये दिन पति-पत्नी के रिश्ते को और भी ज्यादा मजबूत बना देता है. इस खास दिन को और भी ज्यादा वाइब्रेंट वाइब्स से भर देना है और जॉयफुल बनाना है तो आप इस दिन ‘लव लेटर एक्सचेंज जार’ गेम खेल सकते हैं. सिंगल कपल भी इसे खेल सकते हैं या फिर आप आप ग्रुप में इस गेम को प्ले कर सकते हैं.
‘लव लेटर एक्सचेंज जार’ एक बहुत ही मजेदार गेम है जिसे हर तरह से खेलने में मजा आता है. ये गेम एक बेहतरीन रोमांटिक तरीका है अपने पार्टनर के प्रति प्यार भरी भावनाएं दिखाने का. इसे ज्यादातर कपल पार्टीज में तो खेला ही जाता है, वहीं ये करवा चौथ के मौके पर एक बेहतरीन गेम रहेगा.
लव लेटर एक्सचेंज जार गेम
“Love Letter Exchange Jar” को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि जिसमें कपल्स के बीच थोड़ा प्यार, तकरार और फ्लर्ट जैसे लविंग मोमेंट्स क्रिएट होते हैं. तो चलिए जान लेते हैं कि आप करवा चौथ पर ये गेम कैसे खेल सकते हैं और इसके रूल्स क्या-क्या हैं.
इस गेम में क्या होता है?
“Love Letter Exchange Jar” जैसा कि इसका नाम है, इसमें पार्टनर्स एक दूसरे के लिए छोटे-छोटे प्यार भरे नोट्स लिखते हैं और फिर इन नोट्स को एक जार में डाल दिया जाता है. बाद में इनको पढ़ा जाता है, जिसमें काफी मजा आता है.
गेम के लिए क्या चीजें चाहिए?
‘लव लेटर एक्सचेंज जार’ खेलने के लिए आपको एक ट्रांसपेरेंट गोल जार या फिर डेकोरेट किया गया बॉक्स चाहिए होगा, इसके अलावा ब्लैंक नोट्स या फिर कलरफुल छोटे-छोटे कार्ड्स ले लें. दो से तीन पेन. टेबल, बैठने के लिए चारों तरफ राउंड में जगह चाहिए होगी. अगर आपको माहौल को और भी ज्यादा स्ट्रॉन्ग बनाना हो तो रोमांटिक बैकग्राउंड म्यूजिक का इंतजाम कर सकते हैं और डेकोरेशन के लिए गुलाब की पंखुड़ियां, डेकोरेशन के लिए फेयरी लाइट्स, फूल ले सकते हैं.
क्या है खेलने का तरीका?
सबसे पहले कपल्स एक टेबल पर बैठ जाते हैं. इसके बाद सभी पार्टनर्स को 4 से 5 कलरफुल कार्ड्स या फिर पेपर दिए जाते हैं, जिस पर उन्हें अपने पार्टनर के लिए प्यार भरे नोट्स लिखने होते हैं. इसके बाद ये सारे नोट्स जार में डाल दिए जाते हैं. सारे नोट्स जब जार में डाले जा चुके होते हैं तो एक-एक करके सारे नोट्स को सभी पढ़ते हैं. इसमें ट्विस्ट ये होता है कि इन नोट्स पर नाम नहीं लिखा होता है सिर्फ नोट्स से पहचानना होता है कि ये किसके पार्टनर ने लिखा है. अगर आप सिंगल कपल एक-दूसरे के साथ खेल रहे हैं तो खुद भी इन लेटर्स को पढ़ सकते हैं जिससे कोजी वाइब मिलेगी.
विनर को दें ये चीजें
इस गेम को और भी ज्यादा मजेदार बनाने के लिए आप विनिंग प्राइज भी रख सकते हैं. इसमें चॉकलेट बॉक्स से लेकर मोस्ट रोमांटिक कपल के सिंबल वाली छोटी-छोटी ट्रॉफी मंगवा सकते हैं. इसके अलावा कपल की चेन, फ्लोटिंग कैंडल्स जैसी चीजें भी रखी जा सकती हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/cnlY3zh
Leave a Reply