राजस्थानी पूजा थाल की करवा चौथ पर मांग:साड़ी, ज्वेलरी और मेहंदी का नया डिजाइन महिलाओं को आ रहा पसंद
आगरा में करवा चौथ को लेकर आगरा की बाजारें पूरी तरह सज चुकी हैं और महिलाओं में खरीदारी को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। कमला नगर, संजय प्लेस, राजा की मंडी, हरी पर्वत और सदर बाजार जैसे प्रमुख बाजारों में सुबह से ही भीड़ उमड़ रही है। सौंदर्य प्रसाधनों, साड़ियों, पूजा थाल और मेंहदी की दुकानों पर महिलाओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। इस बार करवा चौथ पर पारंपरिक परिधानों के साथ फैशन के नए ट्रेंड्स का क्रेज भी जोरों पर है। देखिए बाजार की तस्वीरें इस बार खास तौर पर रेड कलर में रोज़ रेड, लाइट रेड और डार्क रेड जैसे शेड्स की साड़ियों की डिमांड सबसे ज्यादा है। कांजीवरम, बनारसी और नेट फैब्रिक की डिजाइनर साड़ियां खूब पसंद की जा रही हैं। वहीं, जो महिलाएं साड़ी नहीं पहनना चाहतीं उनके लिए हैवी डिजाइनर सूट और बनारसी लहंगे की भी भरपूर वैरायटी बाजार में उपलब्ध है। खास बात यह भी रही कि करवा चौथ जैसे खास मौके पर अब बॉलीवुड डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साड़ी, लहंगा और सूट कलेक्शन भी आगरा के Ethnic Aura नामक शोरूम पर महिलाओं के लिए उपलब्ध हैं। इसी के साथ महिलाओं को करवा चौथ के दिन खूबसूरत दिखने के लिए फेशियल, मेनिक्योर, पेडिक्योर और मेंहदी के लिए पार्लर्स में लगातार बुकिंग चल रही हैं। शहर के बड़े-बड़े ब्यूटी सैलून में महिलाओं ने पहले से ही अपॉइंटमेंट ले रखी है, जिससे त्योहार के दिन उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो। अग्रवाल संगठन, कमला नगर ने भी इस अवसर पर समाजिक सहयोग देते हुए महिलाओं के लिए नि:शुल्क मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन किया। जो महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक पुरषोत्तम खंडेलवाल और सीए अमिता गर्ग ने दीप प्रज्वलन कर किया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/gSPtbdf
Leave a Reply