प्रोजेक्ट लेने गई छात्रा के साथ सरेआम मारपीट, VIDEO:शॉपकीपर ने बाल पकड़कर खींचा, झापड़ मारे; दोस्त बचाने आया तो उसे भी पीटा
बरेली में फोटो स्टेट की दुकान पर एक छात्रा के साथ सरेआम मारपीट का मामला सामने आया है। छात्रा अपना प्रोजेक्ट लेने दुकान पर गई थी, लेकिन दुकानदार ने न सिर्फ उसका हाथ पकड़ लिया बल्कि विरोध करने पर बाल पकड़कर खींचा और कई झापड़ मारे। जब छात्रा का दोस्त बीच-बचाव करने आया तो उसे भी बेरहमी से पीटा गया। पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। प्रोजेक्ट लेने गई थी छात्रा, दुकानदार ने किया हाथ पकड़ने की कोशिश जानकारी के मुताबिक, छात्रा रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज से बीएससी नर्सिंग कर चुकी है। उसने कॉलेज में जमा करने के लिए प्रोजेक्ट बनवाया था। बुधवार को सुबह करीब साढ़े 11 बजे वह अपने दोस्त के साथ बारादरी थाना क्षेत्र की एक फोटो स्टेट की दुकान पर प्रोजेक्ट लेने पहुंची।
छात्रा ने जब दुकानदार से प्रोजेक्ट मांगा तो उसने उसका हाथ पकड़ लिया। विरोध करने पर आरोपी दुकानदार मोनू गोस्वामी ने छात्रा के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसने बाल पकड़कर खींचा, थप्पड़ मारे और उसे नीचे गिरा दिया। दोस्त बचाने पहुंचा तो उसे भी पीटा, मां भी हुई शामिल छात्रा का दोस्त बीच-बचाव करने पहुंचा तो आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया। मारपीट में दुकानदार की मां सुमन गोस्वामी भी शामिल हो गईं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि दुकानदार छात्रा के साथ बर्बरता से मारपीट कर रहा है जबकि आसपास मौजूद लोग तमाशा देखते रहे। 112 नंबर पर दी सूचना, आरोपी पर मुकदमा दर्ज छात्रा के दोस्त ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित छात्रा और उसके दोस्त को थाने लाकर मेडिकल कराया। छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मोनू गोस्वामी और उसकी मां सुमन गोस्वामी के खिलाफ मारपीट और छेड़खानी की धाराओं में केस दर्ज किया है। एबीवीपी कार्यकर्ता पहुंचे थाने घटना की जानकारी मिलते ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ता भी थाने पहुंच गए। विभाग संगठन मंत्री अवनी सिंह ने कहा, “किसी छात्रा के साथ सरेआम इस तरह की मारपीट बेहद शर्मनाक है। आरोपी पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।” वीडियो के आधार पर जांच जारी – इंस्पेक्टर बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि वीडियो के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0vCifHM
Leave a Reply