लखनऊ में चीफ जस्टिस के समर्थन में प्रदर्शन:जूता फेंकने वाले आरोपी पर रासुका लगाने की मांग , राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
लखनऊ में बुधवार को वी. आर. गवई के समर्थन में सड़कों पे उतरे वकील। सामाजिक न्याय मोर्चा उत्तर प्रदेश के बैनर तले प्रदर्शन करते हुए वी. आर. गवई के ऊपर जूता फेंकने वाले को सजा की मांग किया। आरोपी पर रासुका लगाने लगाने की माँग की। जिसके लिए उन्होंने कलेक्ट्रेट से लेकर परिवर्तन चौक तक एक पैदल मार्च निकाला। विरोध प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी किया। सामाजिक न्याय मोर्चा के संयोजक रमाशंकर भीम ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश वी. आर. गवई पर जूता फेंकने की घटना निंदनीय है। ऐसी शर्मनाक हरकत करने वाले आरोपी पर रासुका लगाया जाये। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की बुल्डोजर नीति पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फ़ैसला दिया था। उत्तर प्रदेश में कानून के शासन के नाम पर मनमानी की जा रही है और सरकार न्यायपालिका के निर्णयों की अवहेलना कर रही है। चीफ जस्टिस पर जूता फेके जाने का मामले में संगठन के पदाधिकारियों ने राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग किया। उन्होंने कहा कि यदि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की खुलेआम अवहेलना होती रही तो लोकतंत्र पर गंभीर संकट खड़ा हो जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने अपनी नीतियों की समीक्षा नहीं की तो सामाजिक न्याय मोर्चा प्रदेशभर में महा आंदोलन करेगा। संबंधित मामले को लेकर डीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jxJQdHP
Leave a Reply