आजमगढ़ में भाजपा MLC ने राजेंद्र प्रसाद को दी श्रद्धांजलि:धर्मेंद्र सिंह बोले- याद किए जाते हैं समाज के लिए जीने वाले लोग

भाजपा के विधान परिषद सदस्य और प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह बुधवार को आजमगढ़ दौरे पर पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता अखिलेश कुमार मिश्रा के पिता स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद मिश्रा की 21वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कई अस्पतालों में मरीजों के बीच फल वितरित किए गए। साथ ही 110 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर उनके आवास पर आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। दूसरों की भलाई से बड़ा कोई काम नहीं है: भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ​​​​​​
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि स्वर्गीय राजेंद्र मिश्रा ने अपना जीवन जनसेवा में समर्पित किया। ऐसे लोग जो समाज के लिए जीते हैं, उनकी याद हमेशा बनी रहती है। उन्होंने यह भी कहा कि सेवा और दूसरों की भलाई से बड़ा कोई काम नहीं है। उन्होंने अखिलेश मिश्रा गुड्डू को ईश्वर से सामर्थ्य देने की प्रार्थना की, ताकि वे जन सेवा के कार्य जारी रख सकें। शिविर में एक साथ कई लोग रक्तदान करते दिखाई दिए, जो सेवा का सुंदर उदाहरण रहा।
सदस्यता के मामले में तरवां था नंबर वन
जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर, ध्रुव सिंह ने कहा-अखिलेश मिश्रा गुड्डू के पूज्य पिता, राजेंद्र प्रसाद मिश्रा, भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री थे। उस समय मैं छोटा था। 16 वर्ष की आयु में मैंने उन्हीं के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी में अपने राजनीतिक कार्य की शुरुआत की। वे मेरे पहले राजनीतिक गुरु भी थे। कम संसाधनों के बावजूद उन्होंने जिस तरह से पार्टी को मजबूत किया, उनके कार्यकाल में तरवां सदस्यता के मामले में पूरे प्रदेश में नंबर वन रहा। लेकिन 21 वर्ष पूर्व आज ही के दिन आतताइयों ने उनकी निर्मम हत्या कर दी। वह दिन हम कभी नहीं भूल पाएंगे।
सेवा करना है मकसद
इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने कहा कि मैं प्रतिवर्ष अपने पूज्य पिताजी की पुण्यतिथि पर सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं। उनका मानना था कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं हो सकता। रक्तदान के माध्यम से हम किसी का जीवन बचा सकते हैं। अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने कहा- मैं अपने पिताजी की पुण्यतिथि के अवसर पर हर साल रक्तदान शिविर का आयोजन करता हूं और लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करता हूं। सैकड़ों लोग स्वेच्छा से रक्तदान में हिस्सा लेते हैं। इस श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह, नीलम सोनकर, जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह, हौसला प्रसाद उपाध्याय, जयनाथ सिंह विनोद, श्री कृष्ण पाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Vtd1nc2