‘लखनऊ में रोबोट करेगा मार्स पर पानी की खोज’:CMS में 26वां इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल का आगाज, 6 देशों के 500 स्टूडेंट्स हुए शामिल

लखनऊ के CMS स्कूल में 26वें इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल क्वांटा-2025 का आगाज हुआ। इस फेस्टिवल का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन, रोबोट के जरिए मार्स के सरफेस पर पानी की खोज का कंपटीशन होगा। इसके अलावा 11 अक्टूबर तक 100 से ज्यादा इवेंट्स होंगे। रूस, ब्राजील, जर्मनी, नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश के 500 स्टूडेंट्स इसमें शामिल होने के लिए लखनऊ पहुंचे हैं। बुधवार को इनॉग्रेशन कार्यक्रम में मध्य कमान के GOC सलिल सेठ को शामिल होना था, पर किसी कारणवश वो शामिल नहीं हो सके। ISRO टेलीमेट्री के ग्रुप डायरेक्टर आसिफ सिद्दीकी ने इसका औपचारिक शुभारंभ किया। 500 स्टूडेंट्स हो रहे शामिल CMS चौक कैंपस की प्रिंसिपल अदिति शर्मा ने बताया कि साल 1994 में क्वांटा का पहला इंटरनेशनल इवेंट CMS की चौक ब्रांच ने ऑर्गनाइज किया था। तभी से हर साल लगातार इसका आयोजन हो रहा है। इस बार ये 26वां साल है। 6 देश के 500 से ज्यादा स्टूडेंट्स इसमें शामिल हो रहे हैं। भारत के भी कई राज्यों के स्टूडेंट्स इसमें पार्टिसिपेट करेंगे। ये होगा बेस्ट इवेंट प्रिंसिपल अदिति शर्मा ने बताया कि 4 दिन के इस इवेंट में इस बार सबसे अहम, मार्स के सरफेस को तैयार कर उसमें पानी की खोज करने का कंपटीशन है। रोबोट के जरिए टाइम बेस इस इवेंट में कई देश की टीम भिड़ेंगी और सबसे पहले खोज करने वाली टीम ही विनर होगी। इसे ही बेस्ट इवेंट करार दिया जा सकता है। स्टूडेंट्स को मिलता ग्लोबल एक्सपोजर CMS के प्रवक्ता ऋषि खन्ना ने बताया कि इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल का ये आयोजन बेहद अहम है। और साल दर साल लगातार इसका आयोजन CMS स्टूडेंट्स को ग्लोबल एक्सपोजर दिलाता है। साथ ही उनमें साइंस को लेकर इंटरेस्ट को भी बढ़ावा देता है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/CLvdEoM