करवा चौथ पर चांद सा चमकेगा चेहरा, बस एक दिन पहले लगा लें ये फेस पैक

करवा चौथ पर चांद सा चमकेगा चेहरा, बस एक दिन पहले लगा लें ये फेस पैक

Karwa Chauth 2025: करवा चौथ का त्योहार इस साल 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा. ये दिन पति-पत्नी के अटूट प्रेम को दर्शाता है. महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और साज-श्रृंगार करती हैं. हर महिला चाहती है को करवा चौथ पर वो सबसे खूबसूरत दिखें. ऐसे में महिलाएं महंगे-महंगे ट्रीटमेंट लेती हैं और फेशियल करवा कर चेहरे को चमकाती हैं. हालांकि, काफी भीड़ होने की वजह से कुछ महिलाएं पार्लर जाने से कतरती हैं और घर में ही घरेलू नुस्खो को अपनाती है.

अगर आप भी इस करवा चौथ चांद सा चमकता हुआ चेहरा चाहती हैं तो बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है. बस करवा चौथ के एक दिन पहले नेचुरल चीजों से बना एक फेस पैक लगा लें. ये न सिर्फ रंगत निखारेगा बल्कि चेहरे पर नेचुरल ग्लो भी लाएगा. चलिए इस आर्टिकल में बताते हैं फेस पैक बनाने का आसान तरीका.

ये भी पढ़ें : हल्दी या बेसनचेहरे पर इंस्टेंट ग्लो के लिए किसका फेस पैक है ज्यादा बेहतर?

बेसन का फेस पैक चमकाएगा चेहरा

करवा चौथ पर चांद सा चेहरा पाने के लिए आप एक दिन पहले बेसन से बना फेस पैक लगा सकती हैं. बेसन एक नेचुरल क्लींजर की तरह काम करता है. इसे लगाने से डेड स्किन रिमूव होती है, दाग-धब्बे कम होते हैं और चेहरे पर एक इंस्टेंट ग्लो आता है. इसे बनाने के लिए आप एक कटोरी में बेसन लें, उसमें टमाटर का जूस, दही और गुलाब जल मिलाएं. इसे अच्छे से मिक्स करके पेस्ट बना लें. इस पैक को चेहरे पर अच्छे से चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 15 मिनट रखें और फेस वॉश कर लें. सोने से पहले रात को सीरम भी लगाकर सोएं.

Night Skincare Routine

मसूर की दाल निखारेगी रंगत

मसूर की दाल चेहरे की रंगत निखारने के लिए काफी असरदार मानी जाती है. मसूर दाल एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है. ये स्किन से डेड स्किन को हटाता है और चेहरे पर एक नेचुरल ग्लो देता है. इसमें ब्लीचिंग एजेंट भी पाए जाते हैं. इसे बनाने के लिए मसूर दाल लें और उसे मिक्सी में ब्लेंड कर लें. इसके बाद इसमें अपना फेवरेट फेस वॉश मिलाएं और टमाटर का जूस एड करें. इसे चेहरे पर अच्छे से लगाएं और 15 मिनट के बाद हल्के हाथों से स्क्रब करें और चेहरा धो लें.

राइस फेस पैक से पाएं गिलास स्किन

चावल स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. कोरियन स्किन केयर रूटीन में भी इसका खूब इस्तेमाल किया जाता है. चावल के आटे में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. चावल का आटा नेचुरल एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है. इससे चेहरे पर स्क्रब करने से डेड स्किन रिमूव होती है और चेहरा अंदर तक साफ होता है. इसे बनाने के लिए चावल का आटा लें और उसमें दूध और शहद मिलाएं. इसे आप 15 मिनट तकचेहरे पर लगाएं और धो लें.

ये भी पढ़ें : Karwa Chauth 2025: लहंगे से लेकर सूट के साथ लुक को बनाएं खास, ट्राई करें नेकलेस के ये यूनिक डिजाइन

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/hmV2Wbw