देवरिया मेडिकल कॉलेज की पानी की टंकी में लाश, मरीजों ने पिया यही पानी; जांच करने पहुंच गईं DM
Deoria Medical College: देवरिया मेडिकल कॉलेज में एक लाश मिलने से हड़कंप मच गया. ये लाश ओपीडी बिल्डिंग के 5वें फ्लोर पर स्थित पानी की टंकी में मिली. लाश सड़ी-गली अवस्था में थी, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई. सूचना मिलने पर डीएम दिव्या मित्तल और एसपी संजीव सुमन भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और पूछताछ की, लेकिन इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि ये लाश किसकी है और कैसे मेडिकल कॉलेज के सबसे ऊपरी बिल्डिंग पर पहुंची? फिलहाल पुलिस टीमें जांच-पड़ताल में जुटी हैं.
देवरिया जिले से एक सनसनी मामला सामने आया है. बीते सोमवार को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज की ओपीडी बिल्डिंग के 5वें फ्लोर पर स्थित पानी की टंकी में एक अज्ञात व्यक्ति की सड़ी-गड़ी लाश पुलिस ने बरामद की थी. दरअसल, इस लाश के बारे में तब जानकारी हुई, जब मरीजों और तमीरदारों ने शिकायत की कि पीने के पानी से बदबू आ रही है. इस पर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने सफाईकर्मियों से कहा कि पानी की टंकी को अच्छे से सफा कर दें.
पानी की टंकी के अंदर मिला शव
जब सफाईकर्मी टंकी को साफ करने पहुंचे तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गए. उन्होंने मामले की जानकारी मेडिकल कॉलेज प्रशासन को दी, जिसके बाद प्रशासन ने पुलिस को बुलाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने टंकी से शव को बाहर निकलवाया. शव नग्न अवस्था में था और सड़-गल गया था, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि शव को देखकर लग रहा है कि मृत व्यक्ति की उम्र करीब 45 साल रही होगी.
डीएम दिव्या मित्तल ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया
वहीं डीएम दिव्या मित्तल भी ओपीडी बिल्डिंग की पानी की टंकी का निरीक्षण करने के लिए पहुंचीं. इसी टंकी में अज्ञात शव मिला था. उनके साथ मुख्य विकास अधिकारी प्रतुष पांडेय, एडीएम प्रशासन, सीओ सदर संजय रेड्डी, एसडीम एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. डीएम ने पानी की टंकी को सील करा दिया. उन्होंने इस घटनाक्रम को लेकर जांच कमेटी गठित कर दी. जांच की जिम्मेदारी सीडीओ, सीआरओ और एसीएमओ को सौंपी है.
शासन ने देवरिया मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को हटाया
वहीं महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज की पानी की टंकी में लाश मिलने पर शासन ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजेश कुमार बरनवाल को हटा दिया. उनकी जगह पर डॉ. रजनी आचार्य को देवरिया मेडिकल कॉलेज का कार्यवाहक प्रिंसिपल बनाया है. वहीं इस मामले को लेकर शासन ने देवरिया डीएम दिव्या मित्तल को ठीक ढंग से जांच कराने का आदेश दिया.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/depitCa
Leave a Reply