यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:अखिलेश-आजम की बंद कमरे में मुलाकात, पवन सिंह ने पूछा- ‘पत्नीजी’ और कितना गिरोगी? गुरु के सामने दंडवत हुए प्रेमानंद जी

नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर आजम से अखिलेश की मुलाकात से जुड़ी है। वहीं दूसरी खबर भोजपुरी सिंगर एक्टर पवन सिंह और उनकी पत्नी को लेकर है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1- जेल से छूटने के बाद आजम-अखिलेश की पहली मुलाकात, सपा प्रमुख बोले- वो धड़कन सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आजम खान के जेल से छूटने के बाद पहली बार मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में 2 घंटे तक बातचीत चली। इस दौरान आजम की पत्नी और बेटे भी मौजूद नहीं थे। बाहर निकलने पर अखिलेश ने कहा- आजम साहब बहुत पुराने नेता हैं। वो हमारी पार्टी का दरख्त (पेड़) हैं। आजम परिवार पर भाजपा केस करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहती है। पूरी खबर पढ़ें 2- मंत्री नितिन अग्रवाल बोले- आजम बेल पर छूटे, जेल से आए, तीर्थस्थल नहीं गए थे गोंडा पहुंचे आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने आजम खान से अखिलेश यादव की मुलाकात पर तंज करा। उन्होंने कहा- मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि मीडिया आजम खान को इतना हाइट क्यों दे रही। वह आरोपों में जेल गए थे। कोर्ट ने उनको सजा सुनाई गई थी। उन्होंने जेल काटी है, वह कोई तीर्थ स्थल पर नहीं गए थे। 7 सालों में बीजेपी सरकार ने कानून व्यवस्था पर बेहतर काम किया है। पूरी खबर पढ़ें 3- पवन सिंह बोले- ज्योति, और कितना गिरोगी, ये सब चुनाव से पहले क्यों? भोजपुरी स्टार पवन सिंह, पत्नी ज्योति सिंह से विवाद के बाद बुधवार को पहली बार मीडिया के सामने आए। लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- मर्द का दर्द किसी को दिखता नहीं है। यह अपनापन चुनाव से एक महीना पहले क्यों नहीं दिखा। ज्योति जी, विधायक बनने के लिए आप इतना गिर सकती हैं, यह मुझे उम्मीद नहीं थी। ‘परिवार की बात कमरे में होती है, कैमरे पर नहीं। मैं कम बोलता हूं। पूरी खबर पढ़ें 4- राज्यपाल छात्राओं से बोलीं- लिव इन रिलेशन छोड़िए, आम खाते हैं, गुठली छोड़ जाते हैं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वाराणसी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समारोह में बुधवार को बेटियों को नसीहत दी। कहा, ‘अभी लिव-इन-रिलेशन का चलन है… मत करिए। अच्छा फैसला करिए। मैंने 50-50 टुकड़े कर बीम में भरने वालों को देखा है। पिछले 10 दिन से ऐसी घटनाओं के बारे सूचनाएं मिल रही हैं, सुनकर कष्ट होता है। यह ऐसा समाज है, जो आम खाता है, गुठलियां फेंक देता है। पूरी खबर पढ़ें 5- एयरफोर्स चीफ बोले- पाकिस्तान को 4 दिन में धूल चटाई, ऑपरेशन सिंदूर इसका उदाहरण भारतीय वायुसेना का 93वां वायुसेना दिवस गाजियाबाद के हिंडन स्थित एयरफोर्स स्टेशन पर मनाया गया। एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने शत्रु पर सिर्फ चार दिनों में विजय प्राप्त की। उन्होंने कहा- ऑपरेशन सिंदूर में हमारा प्रदर्शन हमें पेशेवर गौरव से भर देता है। हमारी सेना ने स्वदेशी हथियारों से दुश्मन के इलाके में अंदर तक सटीक प्रहार किए। पूरी खबर पढ़ें अब 8 अहम खबरें… 6- संत प्रेमानंद से मिलने पहुंचे शरणानंद महाराज, महाराजजी ने गद्दी छोड़कर किया प्रणाम प्रसिद्ध संत कार्ष्णि गुरु शरणानंद महाराज बुधवार को संत प्रेमानंद महाराज से मिलने उनके आश्रम केली कुंज पहुंचे। यहां गुरु शरणानंद महाराज को देखते ही संत प्रेमानंद महाराज अपनी गद्दी छोड़कर कुटिया के दरवाजे पर आए। उन्होंने गुरु शरणानंद को दंडवत प्रणाम किया। इसके बाद गुरु शरणानंद ने संत प्रेमानंद महाराज को गले लगाया। इस दौरान प्रेमानंदजी की आंखों से आंसू निकल पड़े। पूरी खबर पढ़ें 7- E हटाकर A जोड़ो, पानी से खूब कमाओ, यूपी में नकली नाम से बिक रहा ब्रांडेड पानी स्टिकर चेंज हो जाएगा बस… पानी सबका सेम होता है। आप देख लीजिए… सेम है। एक्वा अमित में एकदम किनले जैसी बोतल है। ये कहना है ललित कश्यप का। वह ब्रांडेड वाटर के नाम पर मिलते–जुलते नाम की बोतल की पैकिंग कर नकली पानी बेचता है। यूपी में पानी की बोतल में धोखे की पैकिंग का धंधा खुलेआम चल रहा है। दैनिक भास्कर टीम ने लखनऊ में इसका इंवेस्टिगेशन किया। पूरी खबर पढ़ें 8- भाजपा विधायक का बेटा बोला- सेठजी सारी चर्बी उतर जाएगी, आगरा में पेट्रोल पंप की घटना आप भी यहीं हो, मैं भी यहीं हूं। साल में 365 दिन होते हैं। जितना पेट्रोल तुम कम तौल रहे हो न। डीएसओ को बुलवाकर इसकी जांच कराऊंगा। जितनी तुम्हें चर्बी चढ़ रही है न, वह सब उतर जाएगी।’ यह बात आगरा के फतेहपुर सीकरी विधानसभा से भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे रामेश्वर चौधरी ने कही। उन्होंने एक पेट्रोल पंप संचालक पर गाड़ी खाली करवाने का जमकर दबाव बनाया। पूरी खबर पढ़ें 9- प्रयागराज में स्कूल का गेट गिरा, छात्र की दबकर मौत, बीमार पिता को टहलाने गया था प्रयागराज में एक प्राइमरी स्कूल का गेट गिरने से कक्षा-3 के छात्र की मौत हो गई। छात्र अपने बीमार पिता के साथ सुबह टहलने के लिए घर से निकला था। रास्ते में प्राइमरी स्कूल के करीब सड़क किनारे पिता टॉयलेट करने लगे। बेटा स्कूल के गेट के पास खड़ा हो गया। उसने स्कूल का गेट पकड़ लिया। कब्जा टूटा होने से गेट गिर पड़ा। छात्र उसी के नीचे दब गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ें 10- गुजरात से बुलाकर प्रेमी-प्रेमिका की हत्या, लड़की का भाई बोला था- आओ, शादी करा देंगे सोनभद्र में प्रेमी-प्रेमिका की ऑनर किलिंग सामने आई है। युवती के भाई ने शादी कराने का झांसा देकर गुजरात से यूपी के मिर्जापुर बुलाया। जहां विंध्याचल धाम में दोनों की शादी कराने की बात कही। इससे पहले ही उसने बहन और उसके प्रेमी की हत्या कर दी। आरोपी ने चलती कार में अपने दोस्त के साथ मिलकर दोनों को पहले बुरी तरह पीटा। फिर दोनों को गोली मार दी। दोनों के चेहरे बिगाड़ दिए। पूरी खबर पढ़ें 11- सुल्तानपुर में पत्नी के प्रेमी को कुल्हाड़ी से काटा, दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखा था सुल्तानपुर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के प्रेमी को कुल्हाड़ी से काट डाला। पति ने प्रेमी को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था। शोर सुनकर आई युवक की बहन, भाई को बचाने के लिए गिड़गिड़ाती रही लेकिन आरोपी ने रहम नहीं किया। प्रेमी को बचा रही पत्नी को भी उसने जमकर पीटा। गांव वालों से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने पत्नी और प्रेमी को अस्पताल पहुंचाया। पूरी खबर पढ़ें 12- फतेहपुर में स्कॉर्पियो 7 गुलाटियां खाकर तालाब में गिरी, 4 दोस्तों की मौत, शादी से लौट रहे थे फतेहपुर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे तालाब में पलट गई। कार में सवार 9 में से 4 लोगों की तालाब में डूबकर मौत हो गई, जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हैं। सभी 9 सवार प्रयागराज के रहने वाले हैं। एक दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए मंगलवार को कानपुर आए थे। बुधवार सुबह प्रयागराज लौटते समय दिल्ली-हावड़ा हाइवे पर कार का टायर फट गया। पूरी खबर पढ़ें 13- बलरामपुर में डॉक्टर की हत्या की, आरोपी बोले- बाइक पर बैठने से रोका तो चाकू से गोदा बलरामपुर में एक प्राइवेट पशु डॉक्टर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उनके गले, सिर और प्राइवेट पार्ट पर गहरे घाव थे। पुलिस ने बुधवार को इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया। दो आरोपियों राजू उर्फ हुकुम अली और सूरज कुमार को अरेस्ट किया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनका डॉक्टर से बाइक पर बैठने को लेकर विवाद हो गया था। उसने सबके सामने बेइज्जती की थी। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है… 14- लखनऊ में 1, 5 और 10 के सिक्कों से बनाई ढाई क्विंटल की श्रीराम प्रतिमा लखनऊ में 1, 5 और 10 के सिक्कों से भगवान श्रीराम की 18 फीट ऊंची प्रतिमा लगी है। लखनऊ, गोरखपुर और कोलकाता के 25 मूर्तिकारों ने 20 दिन कड़ी मेहनत से ढाई क्विंटल सिक्कों से प्रतिमा बनाई है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने 7 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर फन रिपब्लिक मॉल में प्रतिमा का अनावरण किया। इसे एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। पूरी खबर पढ़ें कल क्या रहेगा खास… 15- कांशीराम की पुण्यतिथि पर बसपा का शक्ति प्रदर्शन 9 अक्टूबर को कांशीराम की पुण्यतिथि पर लखनऊ में बीएसपी स्मारक स्थल पर बसपा शक्ति प्रदर्शन करेगी। इस कार्यक्रम के दौरान करीब 5 लाख कार्यकर्ता जुटने का अंदाजा है। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/YivRV2q