शिकायत निस्तारण करने गई पुलिस टीम पर हमला:गाजना सिंधारपुर में तीन पुलिसकर्मी घायल, चार आरोपी हिरासत में

पीलीभीत के दियोरिया कला थाना क्षेत्र के गांव गाजना सिंधारपुर में बुधवार को शिकायत निस्तारण के लिए गई पुलिस टीम पर हमला हो गया। इस घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। जानकारी के अनुसार, गांव की निवासी सुहानी ने आईआरजीएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके ससुराल वाले उसका सामान नहीं दे रहे हैं। इसी शिकायत के निस्तारण के लिए दियोरिया कला थाने से उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल श्रीपाल और महिला कॉन्स्टेबल कहकशां सुहानी के साथ उसके ससुराल पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि पुलिस टीम के पहुंचते ही सुहानी की सास पार्वती देवी, जेठानी वीना देवी, जेठ तेजपाल और ननद पुष्पा ने उससे मारपीट शुरू कर दी। जब पुलिस टीम ने सुहानी को बचाने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने उन पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया।ॉ पुलिस टीम ने किसी तरह अपनी जान बचाकर थाने को सूचना दी हमले में उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल श्रीपाल और महिला कॉन्स्टेबल कहकशां घायल हो गए। पुलिस टीम ने किसी तरह अपनी जान बचाकर थाने को सूचना दी। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक शंकर लाल और अंकित शुक्ला अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन उन पर भी पथराव किया गया। इसके बाद और पुलिस बल बुलाकर स्थिति को नियंत्रण में लाया गया। घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रगति चौहान ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। थानाध्यक्ष दिगंबर सिंह, जो अदालत कार्य से पीलीभीत गए थे, खबर मिलते ही तत्काल मौके पर लौट आए। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि महिला की शिकायत पर गई पुलिस टीम पर ससुराल पक्ष ने हमला किया, जिसमें पुलिसकर्मी घायल हुए। चार आरोपियों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/vs7wtGC