झांसी में मंत्री बोले- अखिलेश-आजम के मिलन में बहुत देर:संजय निषाद ने कहा- जेल में जाकर मिलना चाहिए था
झांसी में यूपी सरकार के केबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा- सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आजम खान के मिलन में बहुत देर हो गई। जब आजम खान जेल में बंद थे, तब अखिलेश को उनसे जाकर मिलना चाहिए था। इसका जबाव दें कि इतने समय तक मिलने क्यों नहीं गए? मंत्री संजय निषाद बुधवार शाम को पैरामेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। जब वह कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए खड़े हुए तो एक कार्यकर्ता माला पहनाने के लिए पहुंच गया। तब मंत्री बोले- आप लोग माला पहनाते रहो। 3 हजार साल हो गए, लात खा रहे हो। जिन नेताओं ने माला पहनी, सभी ऊपर चले गए। हमें छोड़ दो तो हम जिंदा बचे रहेंगे। ये सुनकर कार्यकर्ता हंसने लगे। हालांकि बाद में मंत्री ने माला पहन ली। जो जैसा करता, वैसी सोच सरकार में मलाई खाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर मंत्री निषाद ने पलटवार किया। उन्होंने कहा- जो जैसा करता है, उसकी वैसी सोच है। स्वामी प्रसाद हर पार्टी में रहे, कहां क्या खाए है, वो ही बता सकते हैं। मैं राजनीति में सेवा करने के लिए आया हूं। सेवा कर रहा हूं और आगे भी करुंगा। पहली बार निषादों के हक के लिए कोई लड़ रहा है। इससे पहले किसी ने मछुवारों के लिए आवाज नहीं उठाई। I LOVE पर सावधान रहें लोग I LOVE पर चल रहे विवाद पर मंत्री ने कहा- नाम ही I LOVE है। पहले उर्दू था, अब अंग्रेजी आ गया। इसका मतलब इस मामले का राजनीतिकरण हो गया है। इस पर जनता को सावधान रहना चाहिए। हर वर्ग को सावधान रहना चाहिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/YXaNK7i
Leave a Reply