बरेली में गैंगस्टर एक्ट में 3 वांछित अपराधी गिरफ्तार:पुलिस ने वाहन चोरी, अवैध शराब गिरोह का किया पर्दाफाश
बरेली में थाना भोजीपुरा पुलिस ने एक संगठित आपराधिक गिरोह के तीन वांछित सदस्यों को दबोचने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों पर कई थानों में चोरी, अवैध शराब निर्माण और अन्य गंभीर अपराधों में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सवर्ष पुत्र तोताराम, अमरपाल पुत्र तोताराम (दोनों ग्राम घुरसमपुर) और सूरज पुत्र रमेश (ग्राम कमाऊ मक्का, हाल निवासी ग्राम दोहना पीतमराय) शामिल हैं। इन्हें मुखबिर की सूचना पर सोमवार सुबह श्मशान भूमि के पास से गिरफ्तार किया गया। थाना भोजीपुरा में इनके खिलाफ मुकदमा संख्या 961/25, धारा 2(ख)(1)(2)/3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबद्ध समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 के तहत दर्ज है। एसएचओ भोजीपुरा के निर्देशन में उपनिरीक्षक विजयपाल सिंह और उनकी टीम ने यह कार्रवाई की। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे पिछले दो वर्षों से ट्रैक्टर-ट्रॉली, ऑटोवेटर चोरी और अवैध शराब निर्माण में शामिल थे। वर्ष पूर्व भी उन्हें इसी तरह के मामलों में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। तीनों के खिलाफ भोजीपुरा और देवरनिया थानों में चोरी, लूट, नकली शराब निर्माण, आईपीसी की धारा 379, 411, 420, 467, 468, 471, 272, 273 के अलावा एक्साइज एक्ट और कॉपीराइट एक्ट के तहत भी दर्जन भर से अधिक मामले लंबित हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/vVDwy9R
Leave a Reply