त्योहारों से पहले डीएम विशाख जी की दो अहम बैठकें:अतिक्रमण हटाने पर व्यापारियों से हुई वार्ता; किसानों के हित में उर्वरक आपूर्ति पर खास फोकस
लखनऊ जिलाधिकारी विशाख जी ने बुधवार को दो महत्वपूर्ण बैठकों की अध्यक्षता की पहली, रबी 2025 सीजन के लिए उर्वरक आपूर्ति की समीक्षा बैठक और दूसरी, जिला स्तरीय व्यापार बंधु बैठक। दोनों ही बैठकों में उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसानों और व्यापारियों से जुड़ी समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। साथ ही, त्योहारों से पहले बाजारों की सफाई, रोशनी, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर भी स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। रबी फसल सीजन के लिए उर्वरक आपूर्ति की समीक्षा डा. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में आयोजित जनपद स्तरीय उर्वरक समिति की बैठक में जिलाधिकारी विशाख जी ने रबी 2025 सीजन के लिए लखनऊ जनपद में उर्वरक आपूर्ति, लक्ष्य और वितरण की प्रगति की समीक्षा की। जिला कृषि अधिकारी ने जानकारी दी कि जनपद में इस रबी सीजन में यूरिया का लक्ष्य 28,653 मीट्रिक टन, डीएपी 16,445 मीट्रिक टन, एनपीके 4,952 मीट्रिक टन और एमओपी 827 मीट्रिक टन निर्धारित किया गया है। अक्टूबर माह के वितरण लक्ष्य के अनुसार पर्याप्त उर्वरक उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है। जिलाधिकारी ने उर्वरक आपूर्तिकर्ता कंपनियों से कहा कि जनपद को आवंटित रैक प्लान के अनुरूप समय पर आपूर्ति करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी विक्रेता द्वारा ओवररेटिंग, टैगिंग या कालाबाजारी का प्रयास किया गया तो उसके खिलाफ उर्वरक नियंत्रण आदेश व आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कृषि विभाग और सहकारिता विभाग को निर्देशित किया कि सभी विकास खंडों में उर्वरक वितरण केंद्रों पर उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और इसकी जानकारी किसानों तक प्रेस विज्ञप्तियों और समूह संदेशों के माध्यम से पहुंचाई जाए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, उप कृषि निदेशक विनय कौशल, जिला कृषि अधिकारी तेग बहादुर सिंह, सहायक निबंधक सहकारिता वैशाली सिंह सहित कई अधिकारी और उर्वरक कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। व्यापार बंधु बैठक में डीएम का सख्त रुख, अतिक्रमण हटाने और त्योहारों की तैयारी के निर्देश इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय व्यापार बंधु की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पुलिस, नगर निगम, यातायात विभाग और विभिन्न व्यापार मंडलों के प्रतिनिधि शामिल हुए।व्यापार मंडलों ने जिलाधिकारी के समक्ष चारबाग, नाका, और मड़ियांव इलाके में अवैध अतिक्रमण, अमीनाबाद मार्केट में पार्किंग की कमी, खराब साफ-सफाई, और खुले विद्युत तारों की समस्याएं रखीं। जिलाधिकारी ने नगर निगम और पुलिस को अतिक्रमण हटाने के तत्काल निर्देश दिए और अमीनाबाद मेडिसिन मार्केट में साफ-सफाई और पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त कराने को कहा।उन्होंने लेस अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहां भी खुले विद्युत तार हैं, उन्हें तत्काल व्यवस्थित किया जाए।डीएम ने नगर निगम को रहीमनगर से रिंग रोड तक सड़क मरम्मत और अलका पुल तिराहा (अलीगंज) पर सड़क सुधार का कार्य शीघ्र पूरा करने को भी कहा। त्योहारों पर बाजारों की साफ-सफाई, रोशनी और सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश डीएम विशाख जी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर सभी बाजारों में साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट और पेट्रोलिंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।उन्होंने कहा कि अपर नगर मजिस्ट्रेट, नगर निगम जोनल अधिकारी, एसीपी और ट्रैफिक पुलिस संबंधित व्यापार मंडलों के साथ नियमित बैठकें करें ताकि किसी भी समस्या का समाधान समय पर हो सके।साथ ही सर्राफा मार्केट में सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश भी दिए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद कुमार राव, अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी महेंद्रपाल सिंह, डीसी (डीआईसी), डीसी (व्यापार कर), लखनऊ व्यापार मंडल और अखिल भारतीय व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Obw1Sp6
Leave a Reply