12 अक्टूबर को होगी PCS/ACF/RFO प्रारंभिक परीक्षा:जिलाधिकारी ने बैठक में दिए नकलविहीन परीक्षा के निर्देश
जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह की अध्यक्षता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय अधिकारी वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा की तैयारी को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी नगर को परीक्षा से संबंधित सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा केंद्रों पर पीने का पानी, प्रकाश और जनरेटर बैकअप की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। सभी अधिकारियों को निर्देशिका का अच्छी तरह अध्ययन कर उसका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। कहा कि परीक्षा कक्षों में तैनात सभी इनविजिलेटर को उचित प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने परीक्षा की संवेदनशीलता, शुचिता और पारदर्शिता बनाए रखते हुए इसे सकुशल संपन्न कराने पर बल दिया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर परीक्षा के साथ लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी कर्मी पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर मौजूद रहेंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विपिन ताडा ने ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस अधिकारियों को परीक्षा से पहले केंद्रों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र के अंदर वाहन खड़े न हों और परीक्षा से पहले व बाद में जाम की स्थिति से बचने के लिए यातायात पुलिस विशेष सतर्कता बरते। यह परीक्षा 12 अक्टूबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 09:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 02:30 बजे से 04:30 बजे तक होगी। सभी परीक्षा केंद्रों और कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे, ताकि परीक्षा निष्पक्ष और निर्विवादित रूप से संपन्न हो सके। परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, हाथ घड़ी और ब्लूटूथ डिवाइस जैसी प्रतिबंधित वस्तुओं पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा शुरू होने से लेकर समाप्त होने तक अपने केंद्र पर उपस्थित रहकर आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार नकलविहीन और पारदर्शी परीक्षा कराने के निर्देश दिए।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jXP2Z4D
Leave a Reply