बिहार में महाजाम! 24 घंटे में सिर्फ 5KM का सफर, NH-19 पर 4 दिन से फंसे लोग

बिहार में महाजाम! 24 घंटे में सिर्फ 5KM का सफर, NH-19 पर 4 दिन से फंसे लोग

बिहार में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर सासाराम और रोहतास के पास 15-20 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है, जिससे हज़ारों यात्री और ट्रक चालक फंसे हुए हैं. यहां दिल्ली कोलकाता हाईवे पर पिछले 4 दिनों से महाजाम लगा हुआ है. आलम यह है कि अब जाम का दायरा बढ़ते-बढ़ते करीब 40 किलोमीटर तक पहुंच गया है. यह जाम नेशनल हाईवे पर लगा है.

सासाराम जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 जो कि दिल्ली कोलकाता हाईवे के रूप में जाना जाता है, पर शनिवार से विकराल जाम लगा हुआ है. इस जाम का असर ऐसा है कि वाहनों के परिचालन पर बहुत बुरा असर पड़ा रहा है. हजारों की संख्या में वाहन जाम में फंसे हुए हैं. जबकि वाहन चालक के साथ आम नागरिक भूख और प्यास से बेहाल है. सबसे बड़ी बात यह की पिछले चार दिन पहले लगा जाम अब अपने दायरे को बढ़ा रहा है. जाम रोहतास जिले से शुरू होकर के औरंगाबाद जिले तक पहुंच गया है. हालात ऐसे हैं कि 24 घंटे में लोग केवल चार से पांच किलोमीटर का ही रास्ता तय कर पा रहे हैं.

डायवर्जन एवं सर्विस लेन में भरा पानी

इस महाजाम में प्राइवेट वाहन के अलावा सैंकड़ों की संख्या में एंबुलेंस, आपातकालीन सेवा के साथ-साथ टूरिस्ट वाहन फंसे हुए हैं. जाम के बारे में बताया जा रहा है कि पिछले शुक्रवार को जिले में मूसलाधार बारिश हुई थी. जिसके बाद नेशनल हाईवे 19 के विभिन्न जगहों पर सिक्स लेन निर्माण कंपनी के द्वारा बनाए गए डायवर्जन एवं सर्विस लेन में पानी भर गया. इसके अलावा सड़क पर जगह-जगह गड्ढे भी हो गए हैं. इन सब का सीधा असर वाहनों के परिचालन पर पड़ा है. चार दिनों से यह समस्या बनी हुई है. जबकि प्रशासनिक स्तर पर इस समस्या से निजात पाने के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं.

क्या बोले जाम में फंसे लोग?

ट्रक ड्राइवर संजय दास ने कहा कि अभी तक कोई अधिकारी हमसे मिलने नहीं आया है. हम मुश्किल से ही आगे बढ़ पा रहे हैं. हम चाय और बिस्कुट खाकर गुजारा कर रहे हैं. ओडिशा से दिल्ली जा रहे एक अन्य ड्राइवर दुबन कुमार ने कहा कि जाम कल सुबह लगभग 8 बजे से ही लगा हुआ है. मैं मुश्किल से 5 किलोमीटर ही आगे बढ़ पाया हूं. तब से मैं यहां सासाराम में ही फंसा हुआ हूं. खाने का कोई ठिकाना नहीं है, हम सड़क किनारे मिलने वाले थोड़े-बहुत नाश्ते पर गुजारा कर रहे हैं.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2YJBro4