खैबर में मुनीर आर्मी के खिलाफ TTP का तांडव, एक साथ मार गिराए 11 जवान

खैबर में मुनीर आर्मी के खिलाफ TTP का तांडव, एक साथ मार गिराए 11 जवान

पाकिस्तान में शहबाज सरकार और आर्मी चीफ आसिम मुनीर की नींद आतंकी संगठन टीटीपी ने उड़ा रखी है. उसका आतंक बढ़ते ही जा रहा है. दरअसल पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले में मंगलवार को एक घातक आतंकी हमला हुआ है. हमले में पाकिस्तान की अर्धसैनिक बलों के 11 जवान, जिनमें दो अधिकारी भी शामिल हैं, की मौत हो गई है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, यह हमला आतंकवादी संगठन तेहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने किया. घटना के बाद पाकिस्तानी सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ऑरकजई जिले में अभियान चलाया, जिसमें 19 आतंकवादी मारे गए. खैबर पख्तूनख्वा के जनजातीय इलाकों में हाल के महीनों में हिंसा बढ़ी है. पिछले महीने दक्षिण वजीरिस्तान में मुठभेड़ के दौरान 12 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे.

रोडसाइड बम विस्फोट और गोलीबारी

पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, अर्धसैनिक बलों का काफिला नियमित गश्त पर था, जब उसे सड़क किनारे लगाए गए बमों से निशाना बनाया गया. विस्फोट के बाद घात लगाए आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सेना ने बयान जारी कर बताया कि हमले में शहीद जवानों ने वीरता से मुकाबला किया, लेकिन दुश्मन ने भारी हथियारों का इस्तेमाल किया.

ऑरकजई में जवाबी कार्रवाई, 19 आतंकवादी ढेर

पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार देर रात ऑरकज़ई ज़िले में एक खुफिया-आधारित अभियान चलाया. सेना के प्रवक्ता के अनुसार, इस दौरान सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 19 आतंकवादियों को मार गिराया. यह क्षेत्र कुर्रम के समीप स्थित है और टीटीपी के ठिकानों के लिए जाना जाता है.

टीटीपी की बढ़ती सक्रियता

तेहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान में हमलों को तेज़ कर रही है. संगठन का उद्देश्य सरकार को गिराकर अपनी कट्टरपंथी इस्लामी विचारधारा लागू करना है. पाकिस्तान सरकार का आरोप है कि टीटीपी अफगानिस्तान की भूमि का इस्तेमाल प्रशिक्षण और हमलों की योजना बनाने के लिए कर रही है.

आरोप पर अफगानिस्तान का खंडन

इस्लामाबाद ने एक बार फिर काबुल पर आरोप लगाया है कि अफगानिस्तान अपनी भूमि का इस्तेमाल पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर हमलों के लिए रोकने में विफल रहा है. वहीं, अफगान सरकार ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि उसकी भूमि पाकिस्तान विरोधी गतिविधियों में इस्तेमाल न हो.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1mCKYsf