चुंबक से चोरी हो सकती है कार? गैंग ने किया बड़ा खुलासा, ऐसे उठा ले जाते थे गाड़ियां

चुंबक से चोरी हो सकती है कार? गैंग ने किया बड़ा खुलासा, ऐसे उठा ले जाते थे गाड़ियां

नोएडा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक ऐसी गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो कुछ मिनटों में घर के बाहर रखी गाड़ियों को चुराकर ले जाते थे. इतना ही नहीं चोरी की गाड़ियों को कुछ ही घंटों में काटकर उसके पुर्जे-पुर्जे बाजार में बेच देते थे. इस तरह कार का नामोनिशान खत्म हो जाता था. खास बात ये है कि आज की मॉडर्न कारों को चुराने वाले ये चोर कम पढ़े-लिखे थे.

इस तरह चोरी करते थे गाड़ियां

नोएडा पुलिस ने बताया कि चोर पहले बिना नंबर वाले स्कूटर से रैकी करते थे. फिर लोहे की T शेप वाले तार या रोड से गाड़ी की खिड़की का लॉक खोलते थे. इसके बाद गैंग का एक सदस्य चुंबक की मदद से कार की स्टीयरिंग लॉक तोड़ देता था. चोर ने पुलिस को बताया है कि वह स्टीयरिंग के नीचे चुंबक लगाकर लॉक खोलता था. स्टीयरिंग लॉक खुलने पर डुप्लीकेट चाबी से कार स्टार्ट कर ली जाती थी. इसके बाद वे कार को लेकर फरार हो जाते थे.

कार के करते थे टुकड़े-टुकड़े

पकड़े गए चोरों ने बताया कि वे चुराई गई कार को अपने अन्य साथी सिर्फ 50 हजार रुपये में बेच देते थे. साथी दो-तीन घंटे के अंदर ही कार को टुकड़ों-टुकड़ों में काट देता था. पुर्जों को खोलकर बाजारों में बेच देता था. इन चोरों को कार के पुर्जे बेचने पर डेढ़ से ढाई लाख रुपये तक मिल जाते थे. चारों ने बताया है कि उनके निशान पर ज्यादा मारुति ब्रेजा रहती थी और वे अब तक 50 से ज्यादा ब्रेजा चुरा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Tata के लिए ‘गहरा जख्म’ रहा साइबर अटैक, ब्रिटेन से लेकर चीन तक दिखा असर

अनपढ़ है गैंग का सरगना

पुलिस ने बताया है कि इस चोर गैंग का सरगना हेमंत है, जो बिल्कुल पढ़ा-लिखा नहीं है. जबकि चुंबक से लॉक खोलने वाला अन्य आरोपी अमित सिर्फ 8वीं पास है. इसके अलावा कार को काटकर बेचने वाला आरोपी बलजीत भी सिर्फ कक्षा 5 तक पढ़ा है. तीनों आरोपियों के पास से कुछ रुपये भी बरामद हुए हैं और इन आरोपियों ने अन्य सदस्यों के नाम भी बताए हैं. इन तीनों पर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग पुलिस थानों में करीब 40 केस दर्ज हैं.

क्या चुंबक से कार को लॉक टूट सकता है?

इस बात की कोई पुख्ता जानकारी नहीं है कि क्या चुंबक से कार का स्टेयरिंग लॉक तोड़ा जा सकता है. क्योंकि आजकल की कारों में एडवांस और इलेक्ट्रिक लॉक्स का इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि, इसकी इसकी ज्यादा संभावना है कि चोर डुप्लीकेट चाबी से लॉक खोल सकते हैं. मारुति सुज़ुकी अपनी कारों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कई तरह की तकनीक इस्तेमाल करती है. इसमें इम्मोबिलाइजर और एंटी-थेफ्ट अलार्म जैसे फिजिकल फीचर शामिल हैं, जो बिना सही चाबी के इंजन को स्टार्ट नहीं होने देते और चोरी की कोशिश पर अलार्म बजा देते हैं. हालांकि मारुति सुजुकी की कुछ लोकप्रिय मॉडल्स चोरी के लिए ज्यादा निशाना बनती हैं, लेकिन कंपनी सेफ्टी के लिए होलिस्टिक पॉइंट ऑफ व्यू अपनाती है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xAqf5G0