CM योगी की शरण में पवन सिंह की पत्नी ज्योति, कहा- दोषी अफसरों के खिलाफ एक्शन हो
भोजपुरी सिनेमा के गायक और सुपरस्टार पवन सिंह इन दिनों फिर से लगातार चर्चा में बने हुए हैं. पत्नी ज्योति सिंह की ओर से सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ लगातार हमला किए जाने के बाद पवन सिंह ने कहा कि महिला के आंसू सभी को दिखते हैं, लेकिन मर्द का दर्द नहीं दिखता. अब सारे फैसले कोर्ट से ही लिए जाएंगे. इस बीच ज्योति सिंह ने योगी सरकार को पत्र लिखकर उनके साथ गलत व्यवहार करने के दोषी अफसरों पर सख्त एक्शन लिए जाने की बात कही है.
अपने ही पति के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले ज्योति सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कहा, “आपको न्याय और इंसाफ के लिए पूरे उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देशभर में जाना जाता है. पिछले दिनों 5 अक्टूबर को मेरे साथ आपकी शासन की पुलिस – खासतौर से लखनऊ स्थित थाना सुशांत गोल्फ सिटी के SHO उपेंद्र सिंह की ओर से जिस प्रकार का अभद्र और अपमानजनक व्यवहार किया गया, उन्होंने मुझे गहराई से आहत किया है.”
उन्होंने अपने शिकायती पत्र में कहा, “एक पीड़ित महिला के साथ इस प्रकार की बदसलूकी यह दर्शाती है कि कुछ अधिकारी “जनसेवक” होने के बावजूद आम जनता के साथ किस तरह का व्यवहार करते हैं.”
पुलिस के अफसर के खिलाफ सख्त एक्शन होः ज्योति सिंह
ज्योति सिंह ने आगे कहा, “एक ओर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी को आगे बढ़ाओ” जैसे नारों से महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान की बात की जाती है तो वहीं दूसरी ओर आपकी पुलिस ही एक बेटी के साथ दुर्व्यवहार कर उस नीति का मजाक बना रही है.”
उन्होंने आगे अपने पत्र में कहा, “मैं उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की बेटी होने के नाते आपसे यह पूछना चाहती हूं कि क्या आज एक पत्नी अपने पति से मिलने जाए तो उस पर भी केस दर्ज कर दिया जाता है? यह सिर्फ मेरा सवाल नहीं है, यह मेरे जैसी सभी पीड़ित महिलाओं का सवाल है.” उन्होंने दोषी अफसरों पर एक्शन लेने की मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी, ऐसे अधिकारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी पुलिस अफसर इस प्रकार की हरकत करने से पहले सौ बार सोचे. आपसे न्याय की अपेक्षा में.”
ज्योति सिंह के हमले के बीच क्या बोले पवन सिंह
इस बीच भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने कहा, “ज्योति सिंह सोशल मीडिया (इंस्टा) पर पोस्ट कर बताती हैं कि मैं आपसे मिलने लखनऊ आ रही हूं. मैं उनके व्यवहार को अच्छे से जानता हूं. हमने इस बात को लेकर प्रशासन को सूचना दी और हमारे लिए कानून बहुत मायने रखता है और आपके लिए भी. तलाक का केस हमारी तरफ से आरा से चल रहा है. जबकि मेंटेनेंस का केस उनकी (ज्योति सिंह) ओर से बलिया से चल रहा है.”
उन्होंने यह भी दावा किया कि विधायक बनने के लिए ज्योति सिंह ने सारा हंगामा काटा है. जबकि उन्हें घर आने से किसी ने रोका नहीं है. लेकिन मेरी इज्जत की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wNySIJ2
Leave a Reply