Air Force Day 2025: वायुसेना दिवस पर दिखा राफेल और सुखोई-30MKI का जलवा, लोगों ने करीब से देखी एयरफोर्स की ताकत

Air Force Day 2025: वायुसेना दिवस पर दिखा राफेल और सुखोई-30MKI का जलवा, लोगों ने करीब से देखी एयरफोर्स की ताकत

गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर आज जब भारतीय वायुसेना ने अपना 93वां स्थापना दिवस मनाया, इस खास अवसर पर भारतीय सेना के दो फाइटर जेट्स, राफेल और सुखोई-30MKI, को स्टैटिक डिस्प्ले में रखा गया. लोगों ने इन दोनों फाइटर जेट्स को करीब से देखा और जाना कि ये कितने आधुनिक हैं. इनकी आधुनिकता की वजह से ही इन्हें वायुसेना की ताकत का प्रतीक माना जाता है.

राफेल एक आधुनिक मल्टी-रोल फाइटर है, यानी यह हवा में लड़ाई, जमीन पर निशाना साधना और लंबी दूरी की स्ट्राइक सब कर सकता है. इसमें आधुनिक रडार और सेंसर लगे हैं जो दुश्मन को दूर से पकड़ने में मदद करते हैं. ऑपरेशन सिंदूर जैसी कार्रवाइयों में राफेल का यही मल्टी-रोल और रेंज-आधारित हमला उसे महत्वपूर्ण बनाता है.

ऑपरेशन सिंदूर में राफेल का इस्तेमाल

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान राफेल जेट्स का इस्तेमाल लंबी दूरी के निशानों के लिए हुआ, खासकर SCALP (या Storm Shadow) जैसी क्रूज मिसाइलों और प्रिसिजन बमों के साथ किया गया था. इससे राफेल ने दुश्मन के गहरे ठिकानों पर दूर से सटीक हमला करने की भूमिका निभाई.

मुख्य मिसाइलें:

  • Meteor (एयर-टू-एयर): यह बहुत दूर तक लड़ाकू विमानों को मार सकने वाली मिसाइल है, यानी राफेल हवा में दुश्मन विमानों के खिलाफ इसे इस्तेमाल कर सकता है. Meteor को तेज और मुश्किल से बची जा सकने वाली मिसाइल माना जाता है.
  • SCALP / Storm Shadow (एयर-लॉन्च क्रूज मिसाइल): यह जमीन पर मौजूद मजबूत लक्ष्यों (जैसे ठिकाने, बंकर, इंफ्रास्ट्रक्चर) को दूर से सटीक तरीके से नष्ट करने के लिए बनाई गई लंबी-दूरी वाली क्रूज मिसाइल है. राफेल पर यह मिसाइल लगाकर गहरे घुसकर बिना खुद को ज्यादा जोखिम में डाले हमला किया जा सकता है.

सुखोई-30MKI फाइटर जेट पर टिकी थीं सबकी नजरें

सुखोई-30MKI वही लड़ाकू एयरक्राफ्ट है जिसने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के अंदर कई किलोमीटर तक वार कर दुश्मन के ठिकानों को तबाह किया था. सुखोई-30MKI भारतीय वायुसेना का सबसे भरोसेमंद फाइटर जेट है, जो लंबी दूरी तक उड़ान भर सकता है और कई तरह के हथियार ले जा सकता है.

ब्रह्मोस मिसाइल के साथ इसकी ताकत कई गुना बढ़ जाती है. ब्रह्मोस एक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है जो आवाज की रफ्तार से तीन गुना तेज उड़ती है और सटीक निशाने पर वार करती है. जब यह मिसाइल सुखोई से दागी जाती है, तो विमान को दुश्मन की सीमा में घुसे बिना ही हमला करने की क्षमता मिल जाती है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wlyrgo2