Rewa News: आत्महत्या के लिए अस्पताल की छत पर लटकाया पैर, कूदने से पहले सिक्योरिटी ने लगाया दिमाग… बचा ली जान
मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मंगलवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवती अस्पताल की आखिरी मंजिल की छत पर चढ़ गई और वहां से आत्महत्या की कोशिश करने लगी. इस मामले में गनीमत यह रही कि लोगों ने किसी भी प्रकार की घटना होने से पहले उसे देख लिया. इसके बाद अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों से युवती के कूदने से पहले ही बचा लिया. लोगों की सूझबूझ और सुरक्षाकर्मियों की तत्परता से एक घटना टल गई.
यह पूरा मामला मंगलवार की शाम का है. रीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की पांचवीं मंजिल पर एक युवती आत्महत्या करने के इरादे से छत पर चढ़ गई. अचानक नीचे मौजूद लोगों की नजर जब युवती पर पड़ी तो हड़कंप मच गया. हर कोई युवती को देखकर हैरान रह गया. इसकी जानकारी जैसे ही अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों को लगी तो उन्होंने बिना समय गंवाए युवती को कूदने से पहले ही पकड़कर बचा लिया और उसे नीचे लेकर आए.
सुरक्षाकर्मियों ने बचाई युवती की जान
सुरक्षाकर्मियों की तत्परता से एक युवती की जान बच गई. इसी बीच अस्पताल के बाहर मौजूद किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो अपने मोबाइल में बना लिया, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. हालांकि युवती कौन है और उसने इस तरह का आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश क्यों की अभी तक पता नहीं चल पाया है. वायरल हो रहे वीडियो में युवती अस्पताल के टॉप फ्लोर की बाउंड्री पर पैर लटका कर बैठी हुई नजर आ रही है.
बीते दिनों डॉक्टर ने किया सुसाइड
आपको बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही रीवा के संजय गांधी अस्पताल में तैनात डॉक्टर प्रवेश श्रीवास्तव ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. ऐसा कहा जा रहा है कि वह बीते काफी समय से डिप्रेशन में थे. इसी के चलते उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया लिया. फिलहाल, डॉक्टर के पास से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/FDljQp4
Leave a Reply