वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचीं:रामलला के दर्शन करेंगी, बृहस्पति कुंड भी जाएंगी; आज योगी भी पहुंच रहे

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपनी दो दिवसीय यात्रा पर अयोध्या पहुंचीं। महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और कृषि मंत्री और प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया। स्वागत के दौरान वाद्ययंत्रों की पारंपरिक धुनों ने अयोध्या की सांस्कृतिक आत्मा को स्पंदित कर दिया। एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच केंद्रीय मंत्री का काफिला सिविल लाइंस स्थित होटल रेडिशन पहुंचा, जहां कुछ देर विश्राम के बाद वह अपने निर्धारित कार्यक्रमों के लिए रवाना हुईं। बृहस्पति कुंड में होगा सांस्कृतिक आयोजन निर्मला सीतारमण का यह दौरा टेढ़ी बाजार स्थित बृहस्पति कुंड में आयोजित एक विशेष सांस्कृतिक आयोजन के लिए है। इस अवसर पर वह प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ संयुक्त रूप से दक्षिण भारत के तीन महान संगीतज्ञों संत त्यागराज स्वामीगल, पुरंदर दास और अरुणाचल कवि की मूर्तियों का अनावरण करेंगी। सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर 3 बजे राम कथा पार्क हेलीपैड पर पहुंचेंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और सीएम योगी के अयोध्या दौरे की पल-पल अपडेट जानने के लिए नीचे लगे ब्लॉग से गुजर जाइए…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/mCE6Kt2