एक बजाय अब तीन नवंबर को होगी डीएलएड परीक्षा:इसी दिन पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर की परीक्षा होने के कारण किया गया बदलाव

एक नवंबर को होने वाली डीएलएड परीक्षा स्थगित कर दी गई है। अब यह परीक्षा तीन नवंबर को होगी। डीएलएड परीक्षा टालने की मांग को लेकर छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल पीएनपी सचिव से भी भी मिला। इसके बाद यह निर्णय लिया गया है। एक नवंबर को ही पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर की परीक्षा होने के कारण परीक्षा की तिथि में यह बदलाव किया गया है। पीएनपी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अभ्यर्थियों की सुविधा और तर्कसंगत मांग को देखते हुए शासन स्तर पर परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। पूर्व निर्धारित 1 नवंबर को प्रस्तावित डीएलएड परीक्षा अब 3 नवंबर को आयोजित की जाएगी। यह डीएलएड प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 27 अक्टूबर से शुरू होकर 1 नवंबर तक चलनी थी लेकिन 1 नवंबर की परीक्षा में बदलाव कर दिया गया है जो 3 नवंबर को होगी। 2 दिन पहले ही प्रदेश उपाध्यक्ष विशु यादव समेत दर्जनों छात्रों ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी (PNP) के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी को ज्ञापन सौंपा गया था।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/yrcuiEj