कानपुर में बस के नीचे सो रहे युवक की मौत:बारिश से बचने के लिए लेटा था, ड्राइवर ने रौंदा

गोल चौराहे पर बारिश से बचने को बस के नीचे सो रहे कबाड़ बीनने वाले युवक की कुचलकर मौत हो गई। घटना के बाद चालक बुधवार सुबह बस समेत फरार हो गया। मौके पर पहुंची स्वरूप नगर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ शव को पोस्टमार्टम भिजवाया। अफीम कोठी बेबीदीन का हाता निवासी 45 वर्षीय राम कुमार कबाड़ बीनता था। परिवार में बड़ा भाई विजय है, जबकि माता-पिता का निधन हो चुका है। बड़े भाई ने बताया कि 8 माह से घर नहीं आया था वह कबाड़ बीनने के बाद जहां जगह मिलती थी वहीं पर सो जाता था। मंगलवार रात बारिश से बचने के लिए वह गोल चौराहे पर जीटी रोड किनारे खड़ी टूरिस्ट बस के नीचे सो गया। बुधवार सुबह चालक बस लेकर निकला इस दौरान नीचे सो रहे रामकुमार की पहिए की चपेट में आकर मौत हो गई। सुबह राहगीरों ने देखा तो पुलिस को जानकारी दी इस दौरान कबाड़ बीनने वाले दो साथी युवकों ने राम कुमार के घर जाकर परिजनों को हादसे की जानकारी दी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Qq1o7t9