जलेसर में डीएपी खाद वितरण केंद्र पर किसानों में मारपीट:लाइन में आगे लगने को लेकर विवाद, टोकन वितरण रुका

जलेसर में डीएपी खाद वितरण केंद्र पर किसानों के बीच मारपीट हो गई। यह घटना सादाबाद रोड स्थित कृभको किसान सेवा केंद्र पर हुई, जहाँ किसान खाद लेने के लिए एकत्र हुए थे। लाइन में आगे लगने को लेकर हुए विवाद के बाद यह स्थिति उत्पन्न हुई। मारपीट का यह घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में किसान आपस में धक्का-मुक्की और मारपीट करते दिख रहे हैं, जो खाद की किल्लत और किसानों में बढ़ते रोष को दर्शाता है। जानकारी के अनुसार, किसान डीएपी खाद लेने के लिए तड़के सुबह से ही कृभको सेंटर के बाहर लंबी कतारों में खड़े थे। जैसे ही वितरण शुरू हुआ, पहले खाद लेने की होड़ में कुछ किसान आपस में भिड़ गए, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। मारपीट की सूचना मिलने पर प्रशासन ने तत्काल कृभको सेंटर पर पुलिस बल तैनात कर दिया। पुलिस की मौजूदगी में अब किसानों को व्यवस्थित तरीके से लाइन में लगाकर डीएपी खाद का वितरण कराया जा रहा है, ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके। किसानों का कहना है कि पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध न होने के कारण उन्हें कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता है और लंबी कतारों में खड़े रहना पड़ता है, जिससे उनकी परेशानी और गुस्सा बढ़ता जा रहा है। किसानों ने प्रशासन से जिले में पर्याप्त डीएपी खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/APNyv46