बारिश में काल बनकर आई बिजली… हाईटेंशन लाइन से फैला करंट, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के झांसी से रोंगटे खड़े कर देने वाली दुखद घटना सामने आई है. यहां एक मकान की छत पर हाईटेंशन लाइन से करंट फैल गया. इसकी चपेट में एक ही परिवार के तीन लोग आ गए. तीनों की इस हादसे में झुलसने से मौत हो गई. मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र का है.
मृतकों में 26 वर्षीय प्रवीण, उनकी 45 वर्षीय मां रंजना और 75 वर्षीय नानी विमला शामिल हैं. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह घटना आजादपुरा नहर के पास दयाशंकर साहू के मकान में हुई. जानकारी के अनुसार, मकान के ऊपर से 11 हजार केवी की हाईटेंशन विद्युत लाइन गुजरती है. देर रात हुई भारी बारिश के कारण इस लाइन में करंट दौड़ गया, जिससे मकान की छत पर भी करंट आ गया. करंट की चपेट में आने से प्रवीण, रंजना और विमला गंभीर रूप से झुलस गए. तीनों को तत्काल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर प्रेमनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों शवों को कब्जे में ले लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
छोटे भाई का छलका दर्द
दिल दहलाने वाली घटना से परिवार इलाके में गम का माहौल है. मृतक प्रवीण के छोटे भाई हर्षित साहू ने बताया कि वो तीन भाई बहन हैं. प्रवीण बड़ा था. उसने एमए किया था. प्रवीण से छोटी एक बहन दीक्षा है. उनके दो अलग-अलग घर हैं. दोनों घरों में किराने की दुकान है. एक दुकान को प्रवीण देखता था. हादसे के समय घर में उसकी मां, भाई, दादी और बहन थे. परिवार में कुछ समय से भाई की शादी की तैयारी चल रही थी.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/8vyklMg
Leave a Reply