डीएम कार्यालय के बाहर युवती ने किया आत्मदाह का प्रयास:रिश्तेदारों पर जमीन कब्जाने का आरोप, न्याय न मिलने से परेशान
मैनपुरी में बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवती ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। किशनी तहसील के बहरामऊ गांव निवासी राधा देवी (पत्नी स्वर्गीय अशोक कुमार) को मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत बचा लिया। राधा देवी ने आरोप लगाया है कि उसके रिश्तेदार उसकी दो बीघा जमीन पर अवैध कब्जा करना चाहते हैं। युवती के अनुसार, वह कई सालों से अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रही थी, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही थी। सोमवार को भी वह जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देने पहुंची थी, लेकिन बात न सुने जाने पर उसने यह कदम उठाया। पुलिस कर रही मामले की जांच राधा देवी ने गांव के अनिल, सुनील, राकेश, बबलू और विवेक पर अवैध कब्जे का प्रयास करने का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि उसने सिविल कोर्ट में इस संबंध में मुकदमा दायर किया हुआ है, जिसमें यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए गए हैं। इसके बावजूद, आरोपियों ने कथित तौर पर लेखपाल की मिलीभगत से निर्माण कार्य जारी रखा है। पुलिस ने युवती को सुरक्षित हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0XwSj7A
Leave a Reply