आजमगढ़ पुलिस की गाड़ी में DCM ने मारी जोरदार टक्कर:वाराणसी हाईवे पर विपरीत दिशा में चल रही थी पुलिस की गाड़ी, चार पुलिसकर्मी घायल
आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अमोडा टोल प्लाजा के पास विपरीत दिशा में तेज रफ्तार से चल रही आजमगढ़ जिले के रानी की सराय थाने की जीप को डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिस की गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसके साथ ही गाड़ी सड़क पार करते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई। वही टक्कर मारने के बाद डीसीएम चालक को हिरासत में ले लिया गया है। इसके साथ ही दोनों गाड़ियों को थाने लाया गया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी से सब इंस्पेक्टर अजय प्रताप सिंह जानबूझकर डीसीएम चालक द्वारा टक्कर मारने की बात कह रहे हैं जिस पर आरोपी डीसीएम चालक को गाड़ी में बैठाने की बात की जा रही है। प्रथम दृष्टया पूरा मामला रानी की सराय थाने की पुलिस की गलती का है। विपरीत दिशा में चल रही पुलिस की गाड़ी पुलिस की गलती के कारण ही हादसे का शिकार हुई। आम जनमानस को सड़क सुरक्षा नियमों का पाठ पढ़ाने वाली पुलिस खुद ही सड़क सुरक्षा के पाठों को भूल गई। यही कारण है कि पुलिस खुद हादसे का शिकार हो गई। पुलिस की गाड़ी में टक्कर लगने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए और वीडियो बनाने लगे। थाने के चार पुलिस कर्मियों को लगी मामूली चोट पुलिस की इस जीप में रानी की सराय थाने के सब इंस्पेक्टर अजय प्रताप सिंह वाहन चालक होमगार्ड अनिल सिंह सहित दो अन्य होमगार्ड जवान बैठे थे। जो दुर्घटना में घायल हो गए। हालांकि पुलिसकर्मियों को मामूली चोटे ही लगी पर जिस तरह से की बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह टक्कर कितनी जोरदार थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन रानी की सराय थाने की जीप विपरीत दिशा से हूटर बजाते हुए गुजरती रहती है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wHajWCM
Leave a Reply