छात्रा तृप्ति रावत बनीं एक दिन की सीडीओ:मिशन शक्ति के तहत प्रतापगढ़ में मिली जिम्मेदारी
प्रतापगढ़ में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की कक्षा 12 की छात्रा तृप्ति रावत को एक दिन के लिए मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) बनाया गया। वर्तमान सीडीओ दिव्या मिश्रा ने उन्हें कामकाज के तरीके समझाए। सीडीओ तृप्ति रावत ने विकास भवन स्थित अपने कक्ष में लोगों की शिकायतें सुनीं। उन्होंने डाक फाइलों पर हस्ताक्षर भी किए और जनता दर्शन में आए फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया। इस दौरान, छात्रा तृप्ति ने अधिकारियों से विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं के बारे में फोन पर जानकारी ली। उन्होंने बीडीओ को वृद्धा पेंशन और गांव में साफ-सफाई को लेकर अपडेट लेने के बाद निर्देश दिए कि बारिश और दीपावली पर गांवों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सरकार की योजनाएं जन-जन तक पहुंचें और सभी को उनका लाभ मिले। मिशन शक्ति अभियान पर बोलते हुए सीडीओ दिव्या मिश्रा ने कहा कि इसका संदेश बहुत सरल है, यह बेटियों और महिलाओं के लिए है। उन्होंने कहा कि तृप्ति ने एक दिन के सीडीओ के रूप में अपने दायित्वों को बहुत अच्छे तरीके से समझा है और उन्हें देखकर लगता है कि वह आगे चलकर देश के लिए ऐसी ही जिम्मेदारियां संभालेंगी। दिव्या मिश्रा ने जोर दिया कि महिला सशक्तिकरण 2047 तक विकसित भारत के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि आधी आबादी के सशक्तिकरण के बिना देश के विकसित होने की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने बेटियों और महिलाओं से सशक्तिकरण के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनने का आग्रह किया और बताया कि सरकारी तंत्र उनके लिए खड़ा है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/fygw3CB
Leave a Reply