पतंग पकड़ते समय ऊंचाई से गिरा 13 साल का बच्चा:छज्जे पर बैलेंस बिगड़ने से हुआ हादसा, नीचे गिरने पर हुई मौत
सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र के गांव सांगाठेड़ा में मंगलवार शाम एक 13 वर्षीय बालक की पतंग के पीछे भागते समय ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई। बालक को गंभीर चोटें आई थीं, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, सांगाठेड़ा गांव निवासी महसुब का पुत्र आसकीन अपने साथियों के साथ पतंग उड़ा रहा था। पतंग के पीछे भागते हुए वह गांव के एक ऊंचे स्थान पर पहुंच गया। पतंग पकड़ने की कोशिश में आसकीन का संतुलन बिगड़ गया और वह अचानक नीचे गिर पड़ा। इस हादसे में उसे गंभीर चोटें आईं। परिजनों और ग्रामीणों ने घायल आसकीन को तुरंत गंगोह के एक निजी चिकित्सक के पास पहुंचाया। जांच के बाद डॉक्टरों ने आसकीन को मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत की खबर गांव में पहुंचते ही परिवार में शोक छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पतंगबाजी बच्चों का एक लोकप्रिय खेल है, लेकिन इसमें सावधानी बरतना आवश्यक है। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/cPbNhnq
Leave a Reply