बच्चों से कुर्सियां उठवाने का वीडियो आया सामने:रायबरेली के प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम के बाद टेंट हाउस तक भिजवाई गईं

रायबरेली के संताव ब्लॉक स्थित शाहपुर सिंगरिया प्राथमिक विद्यालय से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें ‘हर दिन विद्यालय’ कार्यक्रम के समापन के बाद बच्चों को टेंट की कुर्सियां अपने सिर पर ढोते हुए देखा जा रहा है। यह घटना बीते 6 अक्टूबर को ‘हर दिन विद्यालय’ कार्यक्रम के समापन के बाद सामने आई। आरोप है कि शिक्षकों ने टेंट हाउस की कुर्सियां बच्चों के सिर पर रखकर लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर वापस भिजवाईं। बच्चों से कुर्सियां ढुलवाने जैसा कार्य कराया गया वीडियो वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल सिंह ने मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं। ग्रामीणों ने इस घटना पर रोष व्यक्त किया है। उनका कहना है कि एक ओर 6 अक्टूबर को ‘हर दिन विद्यालय’ कार्यक्रम के तहत बच्चों को प्राथमिक विद्यालय में प्रवेश दिलाने के लिए अभियान चलाया गया और उन्हें सम्मानित किया गया। वहीं दूसरी ओर उन्हीं बच्चों से कुर्सियां ढुलवाने जैसा कार्य कराया गया। ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि क्या शिक्षा विभाग के पास कुर्सियां वापस पहुंचाने के लिए कोई कर्मचारी नहीं था। क्या बच्चों से यह कार्य करवाना उचित था। गौरतलब है कि जिस कार्यक्रम में यह घटना हुई, उसमें खंड शिक्षा अधिकारी भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। ऐसे में शिक्षा विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई होगी, यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/uHT5Oz3