भाजपा विधायक बावन सिंह ने सपा पर साधा जमकर निशाना:बोले- सपा में गुंडाराज था, पूजा पाल को निकालकर पीडीए कैसे वोट मांगेगी
गोंडा जिले के कटरा बाजार ब्लॉक में जीएसटी कार्यक्रम को लेकर हुए विवाद के बाद कटरा बाजार भाजपा विधायक द्वारा हलधरमऊ विकासखंड स्थित चोरी चौराहा चौराहे पर एक निजी विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यह आयोजन घटती जीएसटी से मिले उपहार को लेकर आयोजित की गई थी जहां विधायक बावन सिंह ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीएसटी में मिली छूट का फायदा अभी से मिलना शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि दीपावली के त्योहार पर आम लोगों को इसका सबसे बड़ा लाभ मिलेगा, क्योंकि इस दौरान सबसे अधिक खरीदारी होती है। इसी कार्यक्रम में विधायक ने समाजवादी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा के शासनकाल में गुंडागर्दी का साम्राज्य था और बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं थीं। स्कूलों के सामने शोहदे उन पर छींटाकशी करते थे। विधायक बावन सिंह ने कहा कि इन गुंडों और माफियाओं को अगर किसी ने दबाया है, तो वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं। उन्होंने दावा किया कि योगी के आत्मबल के कारण ये गुंडे-माफिया या तो जेल में हैं या फिर उनका सफाया हो चुका है। विधायक ने पूजा पाल के मुद्दे पर भी सपा को घेरा। उन्होंने कहा कि जब पूजा पाल ने विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी की तारीफ की तो सपा ने उन्हें दूध में मक्खी की तरह बाहर निकाल दिया। उन्होंने सपा पर ‘नमाजवादी’ होने और एक विशेष वर्ग के वोट के लिए तुष्टिकरण करने का आरोप लगाया। बावन सिंह ने सवाल उठाया कि सपा खुद को पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) का हितैषी बताती है, लेकिन 50% आबादी वाली महिलाओं में से एक पूजा पाल को अखिलेश यादव ने पार्टी से निकाल दिया। उन्होंने पूछा कि ऐसे में सपा पाल बिरादरी के लोगों से पीडीए के नाम पर कैसे वोट मांगेगी, जब वे अपने ही लोगों को पार्टी में नहीं रखते।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9oj5csf
Leave a Reply