प्रयागराज में स्टोरेंट में फंदे पर लटका मिला कर्मचारी:रात में घरवालों से फोन पर हुआ था झगड़ा, मौके से नहीं मिला सुसाइड नोट

प्रयागराज के कटरा इलाके के नेतराम चौराहे के पास स्थित केकवाला रेस्टोरेंट में बुधवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब वहां काम करने वाले कर्मचारियों ने अपने साथी को फंदे से लटका देखा। मृतक की पहचान अमन निषाद (23) निवासी नीवा, धूमनगंज के रूप में हुई है। वह पिछले दो साल से रेस्टोरेंट में काम कर रहा था।
सुबह 9 बजे साथी कर्मचारियों ने देखा शव रेस्टोरेंट का बेसमेंट हिस्सा ग्राहकों के लिए है, जबकि ऊपरी मंजिल पर सभी कर्मचारी रहते हैं। मंगलवार रात सभी ने साथ में खाना खाया और सोने चले गए। बुधवार सुबह करीब 9 बजे, जब कर्मचारी उठे तो उन्होंने देखा कि अमन फांसी के फंदे पर लटका हुआ है। इसके बाद सूचना दी गई तो पहले डायल 112 और फिर कर्नलगंज पुलिस आ गई।
फोन पर घरवालों से हुआ था विवाद पुलिस के मुताबिक, साथी कर्मचारियों ने बताया कि अमन ने मंगलवार रात अपने घरवालों से फोन पर बात की थी। बातचीत के दौरान किसी बात को लेकर उसका झगड़ा हुआ था और वह काफी गुस्से में था। इसके बाद सभी लोग सो गए। सुबह उठने पर उसे आसपास नहीं देख तलाश की गई तो वह कहीं दिखाई नहीं दिया। बेसमेंट में पहुंचे तो वह फंदे पर लटका हुआ था। मौके से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट कर्नलगंज इंस्पेक्टर राजेश उपाध्याय ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। प्रारंभिक जांच पड़ताल में यही लग रहा है कि उसने सुसाइड किया। परिवारवालों को सूचना दे दी गई है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/fk1Ei3Q