Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में Prashant Kishore की भूमिका पर क्या बोले Piyush Goyal?

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने टीवी9 भारतवर्ष के साथ एक खास बातचीत में बिहार चुनाव 2025 और प्रशांत किशोर की भूमिका पर अपने विचार साझा किए हैं. प्रशांत किशोर द्वारा एनडीए सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोपों के संबंध में पूछे जाने पर, पीयूष गोयल ने साफ तौर पर कहा कि प्रशांत किशोर इस चुनाव में कोई फैक्टर नहीं हैं. गोयल के अनुसार, प्रशांत किशोर की जमीनी स्तर पर कोई स्वीकार्यता नहीं है. उन्होंने बिहार की जनता को समझदार बताया और कहा कि लोग जानते हैं कि देश का भला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है और बिहार के लिए नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने काम किया है. गोयल ने विश्वास व्यक्त किया कि बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार की डबल इंजन सरकार के कार्यों को देखा है. अंत में, पीयूष गोयल ने उम्मीद जताई कि एनडीए सरकार बिहार में भारी बहुमत से वापसी करेगी. देखें वीडियो

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/fLmyldA