Karwa Chauth 2025: लहंगे से लेकर सूट के साथ लुक को बनाएं खास, ट्राई करें नेकलेस के ये यूनिक डिजाइन
करवा चौथ पर लहंगा या साड़ी के साथ आप इस नेकलेस डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. इसमें रेड और पिंक कलर में स्टोन वर्क हुआ है. जो बहुत ही सुंदर लग रहा है. नई नवेली दुल्हन इस तरह का हैवी नेकलेस ट्राई कर सकती हैं. इससे आपको क्लासी लुक मिलेगा. ( Credit : Pexels )
अगर आपके साड़ी, लहंगा या सूट पर सिल्वर रंग का वर्क है. तो आपके लिए डायमंड स्टाइल नेकलेस एकदम परफेक्ट रहेगा. इसमें आपको ग्रीन या दूसरे स्टोन लगे हुए भी मिल जाएंगे. जिसे आप अपनी ड्रेस के साथ मैचिंग या कंट्रास्ट में खरीद सकते हैं. साथ ही मैचिंग में रिंग और बैंगल्स कैरी कर सकती हैं.
इस तरह के कुंदन वर्क नेकलेस हमेशा ही ट्रेंड में रहते हैं. जो लहंगा और साड़ी के साथ एकदम बेस्ट रहते हैं. इसमें आपको हैवी, चोकर स्टाइल और कई कलर में नेकलेस मिल जाएंगे, जो आपके लुक में चार-चांद लगाने का काम करेंगे. खासकर नई नवेली दुल्हन लहंगे के साथ इस तरह का नेकलेस ट्राई कर सकती हैं.
आप इस तरह का ब्रेडेड और कुंदन स्टाइल नेकलेस ट्राई कर सकती हैं, जो हमेशा ट्रेंड में रहता है. इसके अलावा आप पर्ल स्टाइल नेकलेस भी सूट, साड़ी या लहंगा के साथ मैचिंग में कैरी कर सकती हैं. इससे आपको क्लासी लुक मिलेगा. इस तरह के नेकलेस कई डिजाइन में मिल जाएंगे.
अगर आप लाइट वेट आउटफिट वियर कर रही हैं, तो उसके साथ में हैवी नेकलेस ट्राई कर सकती हैं. इससे आपको रॉयल लुक मिलेगा. खासकर साड़ी और लहंगे का साथ में आप डबल लेयर नेकलेस ट्राई कर सकती हैं. इसमें आपको कई डिजाइन मिल जाएंगे. जिससे आप अपने ड्रेस के मुताबिक सिलेक्ट कर सकती हैं.
अगर आप मल्टी कलर लहंगा या साड़ी वियर कर रही हैं, तो आप स्टोन या क्रिस्टल नेकलेस भी ट्राई कर सकती हैं. इसमें हैवी या लाइट वेट में कई डिजाइन मिल जाएंगे. जो आपके रॉयल लुक देने में मदद करेंगे. इसे आप मल्टी कलर क्रिस्टल नेकलेस खरीद सकती हैं, जो कई ड्रेसेस के साथ चलेगा.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/JPaGnrH
Leave a Reply