यूपी की बड़ी खबरें:प्रयागराज के लल्लू टेंट हाउस में भीषण आग, 3 घंटे में पाया काबू; महाकुंभ के बाद दूसरी बार लगी आग

प्रयागराज के लल्लू टेंट हाउस में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि वे 20 फीट ऊंचाई तक उठती रहीं, जिससे आसपास के इलाके में दहशत का माहौल फैल गया। आग देर रात करीब 2 बजे लगी थी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि आग जिस गोदाम में लगी थी, वहां बड़ी मात्रा में टेंट और अन्य सजावटी सामान रखे हुए थे। लल्लूजी एंड संस, कुंभ मेले में टेंट का सारा इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराते हैं। पढ़िए पूरी खबर आग में झुलसे दो मासूमों की मौत, मां गंभीर; यूपी के महोबा में तारपीन का तेल गिरने से हुआ था हादसा; 17 दिन बाद छतरपुर में मौत यूपी के महोबा जिले के डगरिया गांव में में आग से झुलसे दो मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि उनकी मां गंभीर रूप से झुलस गई हैं। 17 दिन चूल्हे पर खाना बनाते समय दोनों मासूम अपनी मां के साथ झुलस गए थे। दोनों बच्चों और महिला का इलाज छतरपुर जिला अस्पताल में चल रहा था। महिला कंचन (23) करीब 17 दिन पहले दोपहर में अपने घर में चूल्हे पर खाना बना रही थीं। उसकी 4 साल की बेटी मुस्कान और डेढ़ साल का बेटा रोशन पास में खेल रहे थे। उसी दौरान अचानक बच्चों पर तारपीन का तेल गिर गया, जिससे उनके कपड़े भीग गए। बच्चे जैसे ही चूल्हे के करीब गए उनके शरीर पर तारपीन से भीगे कपड़े ने आग पकड़ ली। मां ने बच्चों को बचाना चाहा तो उसके शरीर में भी आग पकड़ ली। शोर सुनकर परिवार व पड़ोसी दौड़े पहुंचे तो आग बुझाई गई। हालांकि, मां और दोनों बच्चे बुरी तरह से झुलस गए थे। पढ़िए पूरी खबर HBTU में नमस्कार न करने पर हुआ था विवाद; 11 छात्रों को मिड सेमेस्टर एग्जाम से किया निष्कासित, बागवानी करने का दिया दंड हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (HBTU) में अनुशासनहीनता का मामला सामने आया है। नमस्कार न करने को लेकर छात्रों के दो गुटों में कहासुनी और फिर मारपीट हो गई। इस घटना के बाद सख्ती दिखाते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। विवि प्रशासन ने कुल 11 छात्रों को मिड-सेमेस्टर परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है, जबकि तीन छात्रों को हॉस्टल से निकालने का आदेश जारी हुआ है। पढ़िए पूरी खबर लखनऊ में युवक ने सुसाइड किया; पत्नी के मायके से न लौटने से नाराज था, घर में गमछे से लगाई फांसी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र की आरएन नगर कॉलोनी में मंगलवार शाम एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान अर्जुनगंज के मचलखेड़ा गांव निवासी 23 वर्षीय शिवम कुमार के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि जब शिवम काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आया, तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जवाब न मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और शव को नीचे उतारकर कानूनी कार्रवाई पूरी की। पढ़िए पूरी खबर नोएडा में 79 लाख दिए फिर भी फ्लैट नहीं मिला; सिक्का ग्रुप के डायरेक्टर समेत 7 पर केस दर्ज नोएडा सेक्टर-73 के रहने वाले एक व्यक्ति ने सिक्का पिनेकल सुपर स्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड ग्रुप पर करीब 79 लाख रुपए हड़पने और धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर थाना सेक्टर 113 में केस दर्ज कराया है। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने 2022 में सेक्टर-79 स्थित सिक्का ग्रुप के कि मांत्रा ग्रीन प्रोजेक्ट में फ्लैट बुक कराया था। साथ ही लोन लेकर कुल 79 लाख रुपए धनराशि दी। लेकिन आज तक न तो फ्लैट मिला और न ही पैसे वापस किए गए। पढ़िए पूरी खबर

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/X9NxrAL