हाईवे किनारे मिला अज्ञात युवक का शव:आवारा कुत्तों ने नोचा; पुलिस शिनाख्त में जुटी; जांच कर रही
हमीरपुर जिले के राठ स्टेट हाईवे स्थित कलौलीतीर गांव के पास बुधवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ। शव नहर पटरी के किनारे पड़ा था, जिसे आवारा कुत्तों का झुंड खा रहा था। यह दृश्य देखकर सुबह खेतों की ओर निकले ग्रामीण सहम गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी। कुत्तों के हमले से शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने मौके की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। मृतक की उम्र लगभग 18 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। ग्रामीणों के अनुसार युवक के शरीर पर कई जगह चोट और घसीटे जाने जैसे निशान मिले हैं। कपड़े फटे हुए थे और कुत्तों के हमले से शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस दुर्घटना में मौत की आशंका जता रही है। हालांकि हत्या कर शव फेंके जाने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका हादसों के लिए पहले भी बदनाम रहा है। इससे पहले भी इसी मार्ग पर अतुल सविता और प्रतापी यादव की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो चुकी है। मृतक युवक का शव सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक स्व. बाबूराम तिवारी के खेत और चकरोड के सामने पटरी पर मिला। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और शिनाख्त के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की बात कह रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zXOp79v
Leave a Reply