हापुड़ में 10 से 25 अक्टूबर तक मुफ्त राशन:अन्त्योदय कार्डधारकों को पहली बार मिलेगी मक्का

हापुड़ जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत अक्टूबर माह का निःशुल्क राशन वितरण 10 से 25 अक्टूबर तक किया जाएगा। खाद्य एवं रसद विभाग, लखनऊ के निर्देशों के अनुसार, अन्त्योदय और पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को ई-पॉस मशीन के माध्यम से मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा। इस बार राशन वितरण में मक्का भी शामिल की गई है। आयुक्त कार्यालय के अनुसार, जिन जिलों में मक्का आवंटित हुई है, वहां अन्त्योदय कार्डधारकों को गेहूं और चावल के साथ मक्का भी निःशुल्क प्रदान की जाएगी। हापुड़ जिले में कुल 65 उचित दर विक्रेता मक्का का वितरण करेंगे, जिनमें हापुड़ ब्लॉक के 13, सिम्भावली के 18, गढ़मुक्तेश्वर के 18 और धौलाना ब्लॉक के 16 विक्रेता शामिल हैं। पात्र लोगों को मिलेगा फायदा मक्का वितरित करने वाले विक्रेताओं से अन्त्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड कुल 35 किलोग्राम राशन निःशुल्क मिलेगा, जिसमें 14 किलोग्राम गेहूं, 16 किलोग्राम चावल और 5 किलोग्राम मक्का शामिल है। जिन विक्रेताओं के पास मक्का उपलब्ध नहीं है, वहां अन्त्योदय कार्डधारकों को 14 किलोग्राम गेहूं और 21 किलोग्राम चावल (कुल 35 किलोग्राम) प्रति कार्ड दिया जाएगा। पात्र गृहस्थी (पीएचएच) कार्डधारकों को प्रति यूनिट 2 किलोग्राम गेहूं और 3 किलोग्राम चावल, कुल 5 किलोग्राम राशन निःशुल्क मिलेगा। यह वितरण ई-वेइंग लिंक्ड ई-पॉस मशीनों के माध्यम से नामित नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में सुनिश्चित किया जाएगा। वितरण की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर जिला पूर्ति अधिकारी डॉ. सीमा बालियान ने बताया कि राशनकार्ड धारक पोर्टेबिलिटी सुविधा का उपयोग कर जिले के किसी भी उचित दर विक्रेता से खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं, बशर्ते वहां पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध हो। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वितरण की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। इस दिन आधार प्रमाणीकरण न करा सकने वाले उपभोक्ताओं को मोबाइल ओटीपी वेरिफिकेशन के माध्यम से खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा। डॉ. बालियान ने सभी कार्डधारकों से निर्धारित तिथि के भीतर अपना राशन प्राप्त करने और वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/FVQa4gK