बदायूं में डीएपी की रीपैकिंग करते 5 लोग पकड़े गए:कृषि अधिकारी ने खाद की दुकान पर मारा छापा, 121 बोरी नकली डीएपी बरामद

बदायूं में कृषि विभाग की टीम ने डीएपी खाद की रीपैकिंग करते हुए पांच लोगों को पकड़ा है। इनमें एक खाद दुकान का मालिक और चार मजदूर शामिल हैं। यह कार्रवाई मंगलवार देर रात की गई, जिससे नकली डीएपी बनाकर बेचने वालों में हड़कंप मच गया। जिला कृषि अधिकारी मनोज रावत को फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के दूनपुर गांव में एक खाद व्यापारी द्वारा नकली डीएपी बनाने की सूचना मिली थी। इस पर कृषि अधिकारी ने अपनी टीम के साथ देर रात करीब 11 बजे दुकान पर छापा मारा। मौके से खाद व्यापारी और चार मजदूरों को कट्टों में रीपैकिंग करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। छापेमारी के दौरान टीम ने लगभग 121 तैयार डीएपी के कट्टे, एनपीके के 115 खाली कट्टे, अमोनियम सल्फेट के चार खुले बैग और भारी मात्रा में बंद बैग बरामद किए। इसके अलावा, सिलाई मशीन, कट्टे पैक करने के धागे, बीज के खाली पैकेट और गेरू भी बड़ी मात्रा में मिले हैं। माना जा रहा है कि इस स्थान पर रीपैकिंग के साथ-साथ मिलावटी डीएपी बनाने का काम भी चल रहा था। यह व्यापारी आसपास के अन्य व्यापारियों को भी मिलावटी खाद की आपूर्ति करता था। टीम को इस गोरखधंधे में लिप्त कई अन्य व्यापारियों के नाम भी मिले हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। कृषि विभाग लाइसेंस रद्द किया कृषि विभाग ने फिलहाल व्यापारी का लाइसेंस जब्त कर लिया है। बुधवार को एसडीएम की मौजूदगी में बरामद सामग्री के नमूने लिए जाएंगे और एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। टीम ने मौके पर पुलिस को भी बुलाया था, लेकिन एफआईआर दर्ज होने तक पुलिस ने पांचों आरोपियों को हिरासत में नहीं लिया। आगे की कानूनी प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/FoT8y16