ऑटो चालक ने यात्री से 1.20 लाख रुपये लूटे:मैनपुरी में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, सीसीटीवी खंगालते हुए जांच शुरू

मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र में एक ऑटो चालक ने यात्री से 1 लाख 20 हजार रुपये लूट लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्राम औडेण्य मंडल निवासी अशोक पुत्र रामचंद्र ने बताया कि वह अपने साथी दीनदयाल पुत्र अनोखे लाल के साथ रुई मेला भैंस बेचने गया था। वहां उसने अपनी भैंस 1 लाख 5 हजार रुपये में बेची। उसके पास पहले से 15 हजार रुपये थे, जिससे कुल 1 लाख 20 हजार रुपये हो गए थे। अशोक और दीनदयाल घर लौटते समय एक अज्ञात ऑटो में सवार हुए। जब ऑटो भावत चौराहा पहुंचा, तो चालक ने दीनदयाल को सिगरेट लेने के बहाने उतार दिया और अशोक को लेकर आगे बढ़ गया। ग्राम नगला जुला थाना क्षेत्र में पहुंचकर ऑटो चालक ने अशोक से 1 लाख 20 हजार रुपये लूट लिए। इसके बाद वह अशोक को वहीं छोड़कर फरार हो गया। पीड़ित ने बताया कि ऑटो चालक भावत चौराहा स्थित ठेका के सामने करीब 15 मिनट तक रुका था, जिसकी तस्वीर ठेका के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। कोतवाली पुलिस ने शिकायत पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले की जांच सीओ सिटी संतोष कुमार के निर्देशन में की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर आरोपी ऑटो चालक की तलाश में जुटी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/gIWYso8