हमीरपुर में युवक ने घर में फांसी लगाकर दी जान:घटना के समय पिता काम पर थे, घर में दादी मौजूद थीं
हमीरपुर में एक 19 वर्षीय युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय घर में केवल उसकी बुजुर्ग दादी मौजूद थीं, जबकि पिता काम पर गए हुए थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के बेतवा घाट इलाके की है। मृतक सुरेश सोनकर का पुत्र मोहित सोनकर है, जिसकी उम्र 19 वर्ष थी और वह डीजे का काम करता था। मोहित का शव आज सुबह उसके घर में फंदे से लटका मिला। मोहित के पिता सुरेश सोनकर, जो एक निजी नौकरी करते हैं, सुबह अपनी ड्यूटी से घर लौटे तो उन्हें बेटे के फांसी लगाने की जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि रात में मोहित से बात हुई थी, जब वह डीजे के काम पर था। सुरेश ने मोहित को दादी के घर में अकेले होने के कारण जल्दी घर लौटने को कहा था। मोहित ने अपने पिता से कहा था कि वह काम खत्म करके घर आ जाएगा। सुबह जब सुरेश ड्यूटी पर थे, तभी मोहित के दोस्तों से उन्हें बेटे द्वारा फांसी लगाने की सूचना मिली। मोहित की मां शहर से बाहर गई हुई थीं, जिन्हें घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/bQvk6Te
Leave a Reply