स्कूली बस की चपेट में आने से किशोर की मौत:जंगीपुर में घर के पास बच्चे को कुचला, चालक भागा, वाहन जब्त
गाजीपुर के बिरनो थाना क्षेत्र के अरखपुर गांव में बुधवार को एक सड़क हादसे में एक किशोर की मौत हो गई। अरखपुर निवासी मोनू कनौजिया पुत्र सुनील कनौजिया को एक स्कूली बस ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार, मोनू कनौजिया रोज की तरह सुबह अपने घर के पास सड़क किनारे बैठा था। इसी दौरान गेहूड़ी स्थित लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल की एक बस वहां से गुजर रही थी। अचानक बस अनियंत्रित होकर मोनू से टकरा गई।हादसे के बाद बस चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। कुछ ही देर में बिरनो थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक मोनू मां शांति निकेतन इंटर कॉलेज, बरही में इंटर का छात्र था। उसकी मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने स्कूली वाहनों की लापरवाही पर आक्रोश व्यक्त करते हुए चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।बिरनो थानाध्यक्ष बालेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। बस को कब्जे में ले लिया गया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने कहा कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Tzcbl5x
Leave a Reply