DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बिना पार्किंग चलने वाले व्यावसायिक भवन सील होंगे:यातायात व्यवस्था को लेकर हुआ मंथन; तीमारदारों से मांगें पार्किंग की पर्ची

शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पार्किंग पर फोकस बढ़ा दिया गया है। शनिवार को कमिश्नर के निर्देश पर गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) सभागार में अधिकारियों ने मंथन किया। इसमें जाम से जूझने वाले बेतियाहाता के फिराक गोरखपुरी चौराहा से भगत सिंह चौराहा के बीच पड़ने वाले भवनों के मालिक भी बुलाए गए थे। यह स्पष्ट किया गया कि शहर में कोई भी व्यावसायिक भवन बिना पार्किंग के संचालित नहीं होगा। इसकी व्यवस्था करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। उसके बाद भौतिक सत्यापन होगा। जिन व्यावसायिक भवनों में पार्किंग नहीं मिलेगी, उसे सील कर दिया जाएगा।
बैठक में बेतियाहाता की जाम से जूझने वाली सड़क को लेकर भी चर्चा हुई। यहां बड़ी संख्या मे पैथौलॉजी लैब, क्लीनिक व अस्पताल हैं। GDA उपाध्यक्ष की ओर से सुझाव दिया गया कि जो मरीज डॉक्टर के यहां नंबर लगाने आएं, उनके परिजन से गाड़ी पार्किंग की पर्ची मांगी जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि पार्किंग निश्शुल्क रखी जाए। ऐसा करने से परिजन इधर-उधर गाड़ी पार्क नहीं करेंगे। भवन मालिक गाड़ियां व्यवस्थित तरीके से पार्क कराने का इंतजाम भी करें। बैठक में यह बात निकलकर आयी कि शहर में ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था की सबसे बड़ी वजह सड़कों के किनारे खड़ी गाड़ियां हैं। सभी मकान मालिक, अस्पताल संचालक, अपाअर्मेंट और व्यावसायिक भवन मालिक अपने यहां आने वाले वाहनों की पार्किंग निर्धारित स्थान पर ही कराएं। बैठक में जीडीए सचिव ने चेतावनी दी कि यदि किसी भी अस्पताल में पार्किंग स्थल पर मेडिकल स्टोर या अन्य व्यावसायिक गतिविधियां चलाई जा रही हैं तो उन्हें तत्काल बंद कर दिया जाए। बैठक में बेतियाहाता के फिराक चौराहा से भगत सिंह चौराहा को जोड़ने वाली सड़क का विशेष जिक्र हुआ। बताया गया कि इस मार्ग पर नर्सिंग होम व क्लीनिक अधिक हैं। अस्पताल प्रबंधन, डॉक्टर को यह सुनिश्चित कराने को कहा गया कि उनके यहां आने वाले मरीज व तीमारदार के वाहन निर्धारित स्थान पर खड़े किए जा रहे हैं या नहीं। यदि पार्किंग की क्षमता से अधिक वाहन आ रहे हैं तो आसपास की पार्किंग में गाड़ियां खड़ी की जाएं। व्यावसायिक गतिविधियां संचालित करने वालों की भी जिम्मेदारी
GDA उपाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी व्यावसायिक इमारत में संचालित हो रहे अलग-अलग प्रतिष्ठानों की जिम्मेदारी है कि उनके यहां आने वाले ग्राहक बेतरतीब ढंग से वाहन न खड़े करें। निरीक्षण के दौरान यदि सड़क पर वाहन खड़े मिले तो उनकी भी जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी। संबंधित प्रतिष्ठान सील भी किए जा सकते हैं। GDA, नगर निगम, यातायात विभाग व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि नाले के ऊपर अवैध निर्माण है तो उसे तत्काल हटवाया जाए। अतिक्रमण ये यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। इसलिए किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगले सप्ताह से चलाएंगे अभियान
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने कहा कि अगले सप्ताह से शहर के प्रमुख अस्पतालों, अपार्टमेंट, व्यावसायिक भवनों का भौतिक सत्यापन कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पार्किंग की व्यवस्था वहां है या नहीं। यदि पार्किंग का इस्तेमाल व्यावसायिक गतिविधियों में होता पाया गया तो ऐसे भवनों को सील किया जाएगा। छठ पर्व पर करें पार्किंग का बेहतर इंतजाम
छठ पर्व को लेकर उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने कहा कि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी घाटों के आसपास पार्किंग की व्यवस्था की जाए। किसी भी मार्ग पर जाम की स्थिति नहीं बननी चाहिए। नगर निगम और पुलिस विभाग मिलकर ऐसे सभी स्थलों की अग्रिम रूप से जांच कर लें। बैठक में जीडीए सचिव पुष्पराज सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी हिमांशु वर्मा, एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट उत्कर्ष श्रीवास्तव, एसपी ट्रैफिक राजकुमार पांडेय, सीओ कोतवाली ओमकार दत्त तिवारी, सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


https://ift.tt/zFxrBuP

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *