रायबरेली में आधा दर्जन निरीक्षक-उप निरीक्षकों का तबादला:कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने को एसपी ने किए फेरबदल

रायबरेली में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और जिले को अपराध मुक्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ने आधा दर्जन निरीक्षकों और उप निरीक्षकों का स्थानांतरण किया है। यह कार्रवाई 2 अक्टूबर को ऊंचाहार क्षेत्र में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने की घटना के बाद की गई है। बीते 2 अक्टूबर को ऊंचाहार में चोर समझकर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद रायबरेली पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा की और तत्काल प्रभाव से यह फेरबदल किए। पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि बीती रात लगभग आधा दर्जन निरीक्षक और उप निरीक्षकों के स्थानांतरण किए गए हैं। इन तबादलों का मुख्य लक्ष्य पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाना है। स्थानांतरित किए गए अधिकारियों में निरीक्षक अजय कुमार राय को मिलएरिया थाने से ऊंचाहार थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। वहीं, अपराध शाखा में तैनात निरीक्षक अनिल कुमार सिंह को मिलएरिया थाने का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त, वीआईपी सेल के प्रभारी निरीक्षक श्री प्रताप सिंह को एएचटीयू थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है, जबकि एएचटीयू थाने के प्रभारी निरीक्षक बालेन्दु गौतम को वीआईपी सेल का प्रभार सौंपा गया है। अतिरिक्त निरीक्षक थाना डीह में तैनात अरविंद कुमार यादव को कोतवाली नगर का अतिरिक्त निरीक्षक बनाया गया है। अपराध शाखा से जन्मेदय सिंह को बछरावां थाने का अतिरिक्त निरीक्षक नियुक्त किया गया है। उप निरीक्षक मान सिंह को सरेनी थाने से डीह थाने का वरिष्ठ उप निरीक्षक बनाया गया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Rnd5QCg