25 हजार का इनामी लुटेरा गिरफ्तार:रमाला पुलिस और स्वाट टीम ने मुठभेड़ के बाद पकड़ा
बागपत रमाला थाना पुलिस और स्वाट टीम ने एक मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी लुटेरे को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी चेकिंग अभियान के दौरान हुई। लुटेरे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान लुटेरे ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लुटेरा घायल हो गया, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक मोबाइल फोन, एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। यह लुटेरा 5 अक्टूबर को रमाला थाना क्षेत्र में हुई लूट की वारदात में शामिल था। उस दिन अमित चोपड़ा निवासी हरियाणा से उसकी वैगनआर गाड़ी, 15 हजार रुपए और मोबाइल फोन लूटा गया था। पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया था और पुलिस अधीक्षक ने लुटेरे की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। गिरफ्तार लुटेरे की पहचान रितिक पुत्र जवाहर निवासी हिलवाड़ी, हाल पता कस्बा बड़ौत के रूप में हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि 25 हजार के इनामी लुटेरे को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। यह 5 अक्टूबर को हुई लूट में शामिल था। रमाला थाना पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/DFHMx0n
Leave a Reply