हरैया में कोयले से लदी ट्रक में लगी आग:फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, चालक-परिचालक बचे

कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खजुहा के पास मंगलवार रात करीब 12 बजे कोयले से लदी एक ट्रक (UP36T6712) में अचानक आग लग गई। आग की लपटों ने देखते ही देखते पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। फायर कर्मियों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। इस घटना में ट्रक चालक और परिचालक बाल-बाल बच गए। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। आग लगने के कारण कुछ समय के लिए मार्ग पर आवागमन बाधित रहा, जिसे बाद में पुलिस ने सामान्य कराया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/SKNFkfI