दूध व्यापारी की मौत पानी में डूबने से हुई पुष्टि:सीतापुर में 6 अक्टूबर को मिला था शव, परिजनों ने दो लोगों पर हत्या का लगाया था आरोप

सीतापुर के सकरन थाना इलाके में बुजुर्ग दूध व्यापारी का शव मिलने के बाद लगे परिजनों के आरोपों को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने खारिज कर दिया है। डॉक्टरों की निगरानी में हुए पोस्टमॉर्टम में बुजुर्ग की मौत की पुष्टि पानी में डूबने के कारण हुई है। शव मिलने के बाद परिजनों ने गांव के ही दो लोगों पर जमीनी विवाद के चलते हत्या करने का आरोप लगाया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने परिजनों के आरोपों को खारिज कर दिया है। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिंक साक्ष्य के साथ मामले की तफ्तीश कर रही है। मालूम हो कि बीती 6 अक्टूबर की सुबह ग्राम उल्लहा निवासी दूध व्यापारी नसीम का शव गांव के बाहर पुलिया के नीचे 2 फिट गहरे पानी में पड़ा मिला था। परिजनों ने घटना के दौरान पुलिस को जानकारी दी थी कि मृतक रविवार देर रात गांव के बाहर स्थित डेयरी पर दूध देने गया था। देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने काफी खोजबीन की तो उसका सुबह तड़के शव पुलिया के नीचे मिला। परिजनों ने वारदात के दौरान हत्या की आशंका जताते हुए जमीनी रंजिश में पड़ोसी गांव के निवासी हरकेश और स्वरूप पर हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने मामले की गंभीर से लेते हुए तफ्तीश और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों के आरोपों को खारिज कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक नवनीत मिश्रा ने बताया कि पोस्टमॉर्टम में बुजुर्ग की मौत डूबने से होने की पुष्टि हुई है। वहीं शरीर पर किसी प्रकार के चोटों की भी पुष्टि नहीं हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/aVWv53F