Karwa Chauth 2025: कुंवारी लड़कियों को क्यों नहीं रखना चाहिए करवा चौथ का व्रत?

Karwa Chauth 2025: कुंवारी लड़कियों को क्यों नहीं रखना चाहिए करवा चौथ का व्रत?

Karwa Chauth Vrat 2025: करवा चौथ का नाम सनते ही सुहागिन महिलाओं की तस्वीर सामने आती है, जो अपने पति की लंबी आयु और खुशाहल जीवन की कामना करते हुए ये व्रत करती हैं. इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रहकर रात में चंद्रमा की पूजा के बाद पति का चेहरा देखकर उनके हाथों से पानी पीकर व्रत का पारण करती हैं. मान्यता है कि इस व्रत को करने से महिलाओं को अंतिम सांंस तक सौभाग्यवती होने का वरदान मिलता है.

करवा चौथ विहावित महिलाओं का त्योहार या कहें कि व्रत होता है. करवा चौथ का व्रत सौभाग्यवती महिलाएं रखती हैं, लेकिन आज के मॉडर्न समय में कुंवारी लड़कियां भी अपने होने वाले पति या प्रेमी के लिए करवा चौथ का व्रत रखने लगी है, लेकिन ऐसा कहा जाता है कि ये व्रत कुंवारी लड़कियों का नहीं है, तो आइए जानते हैं कि कुंवारी लड़कियों को करवा चौथ का व्रत क्यों नहीं रखना चाहिए?

कब है करवा चौथ? (Kab Hai Karwa Chauth)

करवा चौथ का व्रत हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. इस साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि नौ अक्टूबर की रात 10 बजकर 54 मिनट पर शुरू हो रही है. इस तिथि का समापन अगले दिन 10 अक्टूबर की शाम 7 बजकर 38 मिनट पर हो जाएगा. ऐसे में उदयातिथि के अनुसार, इस साल करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर शुक्रवार को रखा जाएगा.

क्यों नहीं रखना चाहिए कुंवारी लड़कियों को ये व्रत

पंडितों और शास्त्र के जानकारों के अनुसार, धर्मशास्त्रों में ये कहा गया कि करवा चौथ का व्रत कुंवारी लड़कियों के लिए रखना आवश्यक नहीं होता है. पातिव्रत्य धर्म का पालन करना इस व्रत का मूल आधार है, जो विवाह के बाद ही संभव होता है. पातिव्रत्य धर्म का पालन विवाहित महिलाओं की निष्ठा, समर्पण और पति के प्रति कर्तव्य को दर्शाता है. ऐसे में कुंवारी लड़कियों को करवा चौथ का व्रत रखने से बचना चाहिए.

हालाकि, शास्त्रों में यह भी बताया गया है कि कोई भी महिला या पुरुष अगर श्रद्धा, संयम और भक्ति के साथ कोई व्रत करता है, तो उसे उसका पुण्य फल अवशय मिलता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ें:Karwa Chauth 2025: करवा चौथ के दिन महिलाएं बाल धो सकती हैं क्या? जानें क्या है नियम

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/FdH2sA6