आगरा में त्योहारों पर स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन:38 ट्रेन चल रही, 20 और बढ़ाई जाएंगी
दिवाली और छठ पर्व पर यात्रियों के लिए रेलवे कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। इसमें करीब 38 ट्रेनें आगरा रेल मंडल के आगरा कैंट, ईदगाह, मथुरा, फतेहपुर सीकरी, मंडावर, फतेहाबाद और शमसाबाद से होकर गुजर रही हैं। 20 अन्य स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा सकता है। आगरा रेल मंडल की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि दिवाली और छठ पूजा के दौरान ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को सीट उपलब्ध कराने के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसमें आगरा रेल मंडल से 38 ट्रेनें गुजर रही हैं। ट्रेन संख्या 04195 आगरा छावनी-जोगबनी, 04196 जोगबनी-आगरा छावनी, 01491 पुणे-निजामुद्दीन, 01492 निजामुद्दीन-पुणे, 05045 लाल कुआं-राजकोट, 05046 राजकोट-लाल कुआं, 01919 आगरा छावनी-असारवा, 01920 असारवा-आगरा छावनी, 01905 कानपुर सेंट्रल-असारवा, 01906 असारवा-कानपुर सेंट्रल, 04125 सूबेदारगंज-बांद्रा टर्मिनस, 04126 बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज, 09075 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम, 09076 काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल, 09185 मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज, 09186 कानपुर अनवरगंज-मुंबई सेंट्रल, 09111 बड़ोदरा-गोरखपुर, 09112 गोरखपुर-बड़ोदरा, 09083 मुंबई-बनारस, 09084 बनारस-मुंबई, 09437 गांधीधाम-सियालदह, 09438 सियालदह-गांधीधाम, 09061 बांद्रा-बरौनी, 09062 बरौनी-बांद्रा, 09617 दौराई-समस्तीपुर, 09618 समस्तीपुर-दौराई, 04813 भगत की कोठी-दानापुर, 04814 दानापुर-भगत की कोठी, 04823 जोधपुर-मऊ, 04824 मऊ-जोधपुर, 03007 हावड़ा-खातीपुरा, 03008 खातीपुरा-हावड़ा, 03109 कोलकाता-बड़ोदरा, 03110 बड़ोदरा-कोलकाता, 05017 मऊ-सूरत 05018 सूरत-मऊ, 19623 मदार-दरभंगा और 19624 दरभंगा-मदार त्योहार स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/eJBlrcR
Leave a Reply