कासगंज में घास काटने के विवाद में मारपीट:वीडियो सामने आया, एक पक्ष ने घर में घुसकर मारपीट का आरोप लगाया

कासगंज जनपद के नगला सैयद गांव में घास काटने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लाठी-डंडों से मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। इस विवाद में तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए भेजा है। पीड़ित सुधा पत्नी महेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब वह अपने घर पर अकेली थीं, तभी गांव के लटूरी पुत्र मनोहर सिंह, राजवीर पुत्र लटूरी, दिनेश पुत्र लटूरी, नगीना पुत्री लटूरी और सुनीता पत्नी लटूरी उनके घर में घुस आए। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए सुधा पर उनकी घास काटने का आरोप लगाया। 5 तस्वीरें देखें… सुधा द्वारा आरोपों से इनकार करने पर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। जब सुधा की बेटी तेजस्वनी बचाने आई, तो उसे भी लाठी-डंडों से पीटा गया। सूचना मिलने पर जब सुधा के पति महेश कुमार घर पहुंचे, तो उनके सिर पर लाठी मारी गई, जिससे उनका सिर फट गया। सुधा के हाथ और शरीर पर भी गंभीर चोटें आई हैं, और उन्हें व उनकी बेटी को खुरपी से भी मारा गया। आरोपियों ने जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी। सुधा ने कासगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। कासगंज इंस्पेक्टर प्रवेश राणा ने बताया कि घायलों का मेडिकल कराया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/nqloaiP