जौनपुर में पीसीएस प्री परीक्षा 12 अक्टूबर को:34 केंद्रों पर 16032 अभ्यर्थी होंगे शामिल, अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा

जौनपुर में 12 अक्टूबर को पीसीएस प्री परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में 16,032 अभ्यर्थी जिले के 34 केंद्रों पर शामिल होंगे। प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने मंगलवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी। परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए 34 सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राम अक्षयवर चौहान को नोडल अधिकारी तथा एसडीएम न्यायिक मछलीशहर शिव प्रताप को सह-नोडल अधिकारी बनाया गया है। परीक्षा केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटा पहले केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा, जबकि परीक्षा प्रारंभ होने से 45 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। परीक्षा के दौरान पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/pN8R0jf